गेहूं उत्पादन में मिला बागपत को सूबे में दूसरा स्थान

पश्चिम उप्र के गन्ना बेल्ट ने गेहूं उत्पादन में धूम मचा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:02 PM (IST)
गेहूं उत्पादन में मिला बागपत को सूबे में दूसरा स्थान
गेहूं उत्पादन में मिला बागपत को सूबे में दूसरा स्थान

बागपत, जेएनएन। पश्चिम उप्र के गन्ना बेल्ट ने गेहूं उत्पादन में धूम मचा दी है। कोरोना के कहर के बावजूद सूबे में गेहूं उत्पादन में शामली को प्रथम, बागपत को दूसरा और मेरठ को तृतीय स्थान मिला है। गेहूं उत्पादन में सिरमौर रहने से किसानों के साथ कृषि विभाग में खुशी है।

अब कृषि निदेशालय ने 2020-2021 का उत्पादन की रिपोर्ट जारी की। सहारनपुर में प्रति हेक्टेयर 41.59 टन व कुल उत्पादन 4.66 लाख टन रहा। अंतिम पायदान पर सोनभद्र रहा, क्योंकि प्रति हेक्टेयर उत्पादन 27.25 कुंतल मिला। लखनऊ के लिए किसान रवाना

-लखनऊ में 26 सितंबर को राज्य स्तरीय कृषि मेला लगेगा जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसमें भाग लेने को बागपत से 50 किसान लखनऊ के लिए रवाना किए गए। प्रति हेक्टेयर उत्पादन मिला

-48.08 कुंतल जिला शामली

-45.73 कुंतल जिला बागपत

-45.66 कुंतल जिला मेरठ में

-44.04 कुंतल बुलंदशहर में

-43.35 कुंतल मुजफ्फरनगर कुल गेहूं उत्पादन मिला

-2.42 लाख मीट्रिक टन जिला शामली

-2.53 लाख मीट्रिक टन जिला बागपत

-3.64 लाख मीट्रिक टन जिला मेरठ में

-8.54 लाख मीट्रिक टन बुलंदशहर में

-3.57 लाख मीट्रिक टन मुजफ्फरनगर

-----------------------------गेहूं उत्पादन में प्रदेश में बागपत को दूसरा स्थान मिलना खुशी है। अब उत्पादन में पहला स्थान पाने का प्रयास करेंगे।

-प्रशांत कुमार, कृषि उप निदेशक किसानों ने सुना गृहमंत्री अमित शाह का भाषण

केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया जिसका लाइव प्रसारण हुआ।

इफ्को के वरिष्ठ प्रबंधक ठाकुर ब्रजपाल सिंह ने जारी प्रेस नोट में कहा कि बागपत में अग्रवाल मंडी टटीरी समेत 17 स्थानों पर किसानों को सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन सुनवाया गया। केंद्रीय मंत्री ने देश के किसानों का आश्वस्त करते हुए कहा कि सहकारिता के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी