पैरा व‌र्ल्ड चैंपियनशिप विजेता आकाश का स्वागत

बागपत जेएनएन। पैरा व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में सरूरपुर खेड़की के रहने वाले आकाश कुमार का मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 11:47 PM (IST)
पैरा व‌र्ल्ड चैंपियनशिप विजेता आकाश का स्वागत
पैरा व‌र्ल्ड चैंपियनशिप विजेता आकाश का स्वागत

बागपत, जेएनएन। पैरा व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में सरूरपुर खेड़की के रहने वाले आकाश कुमार का मंगलवार को शहर की वन टारगेट शूटिग रेंज पर स्वागत किया गया। आकाश ने 10 से 20 जून तक लीमा पेरू (साउथ अमेरिका) में आयोजित पैरा व‌र्ल्ड चैंपियनशिप की अलग अलग स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीते हैं। रेंज के चेयरमैन और कोच विपिन दांगी ने आकाश की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि निशानेबाजों को आकाश से प्रेरणा लेनी चाहिए। आकाश ने कहा कि निशानेबाजों को लक्ष्य की ओर देखते रहना चाहिए, एक न एक दिन मुकाम हासिल हो जाएगा। इस दौरान अजय तोमर, आयुष तोमर, आर्यन पंवार, सौरभ धामा, सागर दांगी, विजय तोमर, मनमीत चौहान, आशुतोष तोमर, तनु मलिक, कुलदीप, निखिल तोमर आदि मौजूद रहे।

ललियाना में अग्रसेन सेवा समिति ने 111 छायादार पौधे लगाए

संवाद सूत्र, चांदीनगर: महाराज अग्रसेन सेवा समिति पदाधिकारियों ने ललियाना में 111 छायादार पौधे लगाए। ग्रामीणों को पौधारोपण के फायदे बताकर अधिक से अधिक पौधे लगाने व देखभाल करने का प्रण दिलाया। मंगलवार को समिति युवा जिलाध्यक्ष विपिन माहेश्वरी के संयोजन में ललियाना गांव में पौधारोपण अभियान चलाया। मुख्यातिथि समिति प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव गुप्ता ने कहा कि पेड़ मनुष्य के जीवन का आधार है। सभी को त्योहारों की भांति पौधारोपण करने का भी प्रण लेना चाहिए। ग्रामीणों संग मिलकर पदाधिकारियों ने गांव के सार्वजनिक स्थान पर पीपल, वट, नीम, आम व जामुन आदि छायादार 111 पौधेरोपे। ग्रामीणों को हर साल अधिक से अधिक पौधे लगाने व बच्चों की तरफ उनकी देखभाल करने का भी प्रण दिलाया। डा. राजीव ने बताया कि संगठन का प्रदेश में 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए हरेक जिले के पदाधिकारियों का लक्ष्य निर्धारित किया है। सचिन माहेश्वरी, राकेश, मोहित, शोभित, विकास व मनोज आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी