दस दिन पूर्व कोतवाली से हटे इंस्पेक्टर को सौंपी गई एसओजी की कमान

बागपत जेएनएन। बड़ौत कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन सिंह का दस दिन में ही लाप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:46 PM (IST)
दस दिन पूर्व कोतवाली से हटे इंस्पेक्टर को सौंपी गई एसओजी की कमान
दस दिन पूर्व कोतवाली से हटे इंस्पेक्टर को सौंपी गई एसओजी की कमान

बागपत, जेएनएन। बड़ौत कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन सिंह का दस दिन में ही लापरवाही का दाग धुल गया। एसपी ने उनको एसओजी की कमान सौंप दी है। वहीं, बोहला चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने रविवार देर रात 16 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। बड़ौत कोतवाली हवालात से फरार हुए दहेज हत्या के केस के आरोपित युवक के मामले में लापरवाही बरतने पर दस दिन पूर्व लाइन हाजिर किए गए तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन सिंह को एसओजी प्रभारी नियुक्त किया गया। बोहला चौकी प्रभारी एसआइ रविद्र कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। इनमें रमाला थाने के एसआइ महिपाल सिंह, बालैनी थाने के हेड कांस्टेबल अतेंद्र सिंह व कांस्टेबल इलियास शामिल हैं। इनके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआइ महेंद्र सिंह चौहान को सिघावली अहीर थाने भेजा गया। बिनौली थाने के हेड कांस्टेबल युगल किशोर को डाक पैरोकार बनाया गया। छपरौली थाने के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को बिनौली थाने, बड़ौत कोतवाली के हेड कांस्टेबल राजन कुमार व कांस्टेबल मोहित कुमार को चांदीनगर थाने,पुलिस लाइन के कांस्टेबल नईम खान को बड़ौत कोतवाली, खेकड़ा थाने के कांस्टेबल अनुराग सिंह को सीसीटीएनएस बागपत कोतवाली, खेकड़ा थाने की महिला कांस्टेबल रीना को थाना चांदीनगर भेजा गया। सर्विलांस सेल में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार का अभियोजन कार्यालय ट्रांसफर निरस्त किया गया। महिला थाने की कांस्टेबल मीनाक्षी का दोघट थाना से निरस्त कर रमाला थाना ट्रांसफर किया गया। पुलिस लाइन के कांस्टेबल रामकुमार का यूपी डायल-112 में स्थानांतरण निरस्त किया गया।

chat bot
आपका साथी