दाहा गांव में पदक विजेता पहलवानों का स्वागत

इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:33 PM (IST)
दाहा गांव में पदक विजेता पहलवानों का स्वागत
दाहा गांव में पदक विजेता पहलवानों का स्वागत

बागपत, जेएनएन। इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चली नेशनल ग्रेपलिग रेसलिग चैंपियनशिप में तमेला गढ़ी निवासी गौरव छिल्लर ने फाइनल मुकाबले में 130 किलोग्राम भार हैवी वेट कुश्ती में हरियाणा के आशीष पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। वहीं गौरव का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया।

इस मौके पर देवेंद्र सिंह, राजीव प्रधान, अनिल, लोकेंद्र, आनंद छिल्लर, सुरेशपाल, रूकमपाल यादव, सीमा, अनुज, अंकित तोमर आदि मौजूद रहे।

उधर, दाहा गांव निवासी अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील राणा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में 21 से 23 अक्टूबर तक चली अंडर 15 स्टेट चैंपियनशिप में चौधरी फेरु सिंह एकेडमी दाहा के पहलवान अभिषेक ने 41 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने फाइनल में जौनपुर के ज्ञानदीप को हराया। विजेता पहलवान का एकेडमी पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर कोच जितेंद्र सिंह, राहुल पहलवान, अविनाश, सचिन, सुशील बिट्टू, अनुज पहलवान प्रवीण पहलवान आदि मौजूद रहे। संस्कारशाला कार्यक्रम में 10 छात्राओं को किया सम्मानित

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेमोरियल इंटर कालेज तमेलागढ़ी में आयोजित संस्कारशाला कार्यक्रम में 10 छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इकबाल सिंह राणा ने कहा कि जिस तरह आज सामाजिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है ऐसे समय में ये बच्चे वैदिक संस्कृति के वाहक बनकर आगे आए है। ये प्रतिदिन अपने घरों में यज्ञ करते है। इसलिए ऐसे बच्चों को सम्मानित करने का समाज का भी दायित्व बनता है। बताया की शनिवार को कालेज में भावना, शैली, वंशिका, कनक, अंजू, कशिश, साक्षी, अर्पित, खनक आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजय राणा, रूकमपाल यादव, सतीश कुमार, पिटू, रविद्र, चरण सिंह, सीमा छिल्लर, विकास, संजय शर्मा, आरजू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी