राशन डीलर के समर्थन में ग्रामीणों का प्रदर्शन

गुरुवार को असारा गांव के काफी संख्या में महिला व पुरुष तहसील पहुंचे और तहस नहस की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:35 PM (IST)
राशन डीलर के समर्थन में ग्रामीणों का प्रदर्शन
राशन डीलर के समर्थन में ग्रामीणों का प्रदर्शन

बागपत, जेएनएन। गुरुवार को असारा गांव के काफी संख्या में महिला व पुरुष तहसील पहुंचे और तहसील परिसर में धरना दिया।

उनका कहना था कि गांव में सस्ता गल्ले की दुकान ग्राम प्रधान अपनी मर्जी से चलाना चाहता है। राशन डीलर नियम विरुद्ध कार्य करने से मना करता है, तो उसके खिलाफ अधिकारियों को झूठी शिकायतें कर गुमराह किया जा रहा है। कहा कि राशन डीलर ईमानदार है, जो पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण करता है। ग्रामीणों ने एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर मुनाजरा, इरफाना, जावेद, नदीम, फरमाना, आरिफ, आमिर, परवेज, मोहसिना, नदीम, मुस्तकीम, आसिया, शादाब आदि मौजूद रहे। महिलाएं कोतवाली पहुंचीं, कार्रवाई की मांग

पीड़ित महिला सुनीता, शिवानी, सोहनवीरी, सविता, अनीता, काजल, बिमला, कमलेश, उर्मिला, सरिता, बालेश आदि 21 महिलाओं ने बताय कि कुछ दिन पहले एक युवक और युवती उनके गांव आए और उनसे 51-51 सौ रुपये ले लिए। यह वादा किया कि उन्हें हर माह कंपनी की ओर से दो-दो हजार रुपए मिला करेंगे। उसके बाद एक भी रुपया उन्हें नहीं मिला। एसओ रवि रतन सिंह ने बताया कि महिलाओं ने जिस युवक आदि पर आरोप लगाया है, उसे कोतवाली में बुलाकर मामले की असलियत का पता लगाया जा रहा है। सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

राजस्व विभाग की टीम ने बुढ़सैनी ग्राम पंचायत घर व सहकारी समिति के भवन बनाने के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि खाली करवाकर ग्राम प्रधान को कब्जा दे दिया गया है। ग्राम प्रधान अजय कुमार ने बताया की गांव के दो लोगों ने ग्राम पंचायत की 500 वर्गमीटर भूमि पर पिछले दस वर्षों से कब्जा कर रखा था।

chat bot
आपका साथी