गांजा की बिक्री का वीडियो वायरल

पुलिस चाहे कितना ही दावा कर ले कि शहर के गुराना रोड पर नशे का सामान नहीं बिक रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 08:58 PM (IST)
गांजा की बिक्री का वीडियो वायरल
गांजा की बिक्री का वीडियो वायरल

बागपत, जेएनएन। पुलिस चाहे कितना ही दावा कर ले कि शहर के गुराना रोड पर नशे का सामान नहीं बिक रहा है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक घर के घर के दरवाजे पर दो किशोर एक बैग से गांजे की पुड़िया निकाल कर एक युवक को दे रहे हैं। इससे साफ हो जाता है कि गुराना रोड की गली नंबर आठ में नशे का कारोबार अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है और पुलिस के दावों में दूर-दूर तक कोई दम नहीं है। यहां के लोगों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही गुराना रोड पर नशे का कारोबार दिनों बढ़ता जा रहा है। गली नंबर आठ में गांजा और सुल्फा तो खुलेआम बेचा जाता है। नशे का धंधा करने वाले किशोर और युवा गांजा और सल्फर की पुड़िया लेकर घर के दरवाजे और गलियों में खड़े रहते हैं आने वाले को वह बैग से आराम से निकालकर पुड़िया दे देते हैं। इससे न केवल मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है बल्कि शहर के युवा भी तेजी के साथ नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। यह वही गली है जहां पर पिछले साल डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने बिगड़ते माहौल से परेशान होकर अपने घरों पर पलायन करने के पंफ्लेट चिपका दिए थे पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की औपचारिकता पूरी करते हुए मामले को शांत कर दिया। नशे की गिरफ्त में केवल गुराना रोड की गली नंबर आठ ही नहीं बल्कि काशीराम कालोनी भी है जहां पर कुछ लोग शराब, गांजा और सुल्फा बेच रहे हैं। दोनों ही स्थानों पर लोगों का कहना है कि पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। कोतवाल अजय कुमार शर्मा का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है और इसमें कार्रवाई हो चुकी है। नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी