हमलावरों की गिरफ्तारी को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित युवक ने अपने स्वजनों के साथ सोमवार को कलकठ्रेट पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:44 PM (IST)
हमलावरों की गिरफ्तारी को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हमलावरों की गिरफ्तारी को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बागपत, जेएनएन। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित युवक ने अपने स्वजनों के साथ सोमवार को कलक्ट्रेट और एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया।

ग्राम ब्राह्मणपुट्ठी निवासी विनोद उर्फ भूरु ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। नाली के कूड़े के विवाद में दो सप्ताह पूर्व आरोपितों ने उन पर हमला किया था। इसमें परिवार के कई सदस्य घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की थी। फिर भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह सोमवार को अपने दस वर्षीय बेटे दीपांशु के साथ घोड़ा-बुग्गी से कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी से घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपितों ने उन पर हमला किया। उसको गंभीर गुम चोट लगी है। उनकी मांग है कि पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करे। इस मौके पर नीलम, कृष्ण, रामवीर, राजेश, सतीश, राकेश आदि मौजूद रहे।

उधर, कोतवाली एसएसआइ प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पीड़ित को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी