विक्की सुन्हैड़ा को बागपत से डासना जेल किया शिफ्ट

बदमाश विक्की सुन्हैड़ा को प्रशासनिक आधार पर गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:34 PM (IST)
विक्की सुन्हैड़ा को बागपत से डासना जेल किया शिफ्ट
विक्की सुन्हैड़ा को बागपत से डासना जेल किया शिफ्ट

बागपत, जेएनएन। बदमाश विक्की सुन्हैड़ा को प्रशासनिक आधार पर गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट किया गया है।

विक्की उर्फ विक्रांत सुन्हैड़ा के खिलाफ बागपत में चार, आगरा में एक, गाजियाबाद में दो, मध्यप्रदेश में एक हत्या, जानलेवा हमला व लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

जेल अधीक्षक बृजेंद्र यादव ने बताया कि विक्की को वर्ष 2017 में मध्यप्रदेश से पेशी पर आने पर कोर्ट ने विचाराधीन वाद में बागपत जेल में रोकने के आदेश दिए थे। वह मामला निपट चुका है। प्रशासनिक आधार पर शुक्रवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा में कुख्यात विक्की सुन्हैड़ा को बागपत से गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट किया। बता दें कि पिछले दिनों एक किसान ने कुख्यात पर जमीन कब्जाने व फसल काटने के अलावा जाने से मारने की धमकी दिलवाने का मुकदमा दर्ज कराया था। आइजी प्रवीण कुमार के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। फिर किसान ने अधिकारियों से शिकायत कर दूसरी जेल में शिफ्ट किए जाने की भी मांग की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने कुख्यात विक्की को डासना जेल शिफ्ट किया। अधीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक निर्देश पर विक्रांत को गाजियाबाद जेल शिफ्ट किया गया। अनुज बरखा समेत आठ अपराधी जिला बदर

डीएम कोर्ट ने कुख्यात ऊधम सिंह करनावल के ममेरे भाई अनुज बरखा समेत आठ अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है।

डीएम राजकमल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत आरोपित अनुज बरखा निवासी ग्राम वाजिदपुर, उपेंद्र निवासी ग्राम धनौरा सिल्वरनगर, सहदेव निवासी ग्राम धनौरा टीकरी, जोनी उर्फ वीरसिंह, निवासी कस्बा बड़ौत, नफीस, खालिद व प्रदीप निवासीगण ग्राम दौझा तथा अनुज निवासी ग्राम रमाला को छह-छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मुकदमें दर्ज हैं, जो फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए आरोपितों को जिला बदर किया गया है। अनुज का मकान किया जा चुका है कुर्क

अनुज बरखा, बड़ौत कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। अनुज बड़ौत ब्लाक अनिता तोमर का रिश्ते में देवर है। उसके खिलाफ संगीन धाराओं के कई मुकदमें दर्ज हैं। उसका फुफेरा भाई कुख्यात ऊधम सिंह निवासी ग्राम करनावल (मेरठ) है।

chat bot
आपका साथी