पति की हत्या में पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वरुण हत्याकांड में पुलिस तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:09 PM (IST)
पति की हत्या में पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पति की हत्या में पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बागपत, जेएनएन। वरुण हत्याकांड में पुलिस तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जबकि उसकी तलाश में सर्विलांस टीम भी लगी है। उधर, पुलिस ने वरुण की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी ने प्रेमी से पति की हत्या का इकबाल किया है।

बिजरौल गांव से रविवार रात वरुण तोमर की घर से अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी और शव सोमवार को मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के काजमाबाद गून गांव के जंगल में फेंक दिया था। इसका मुकदमा वरुण के बड़े भाई अरुण ने वरुण की पत्नी मोनिसा उर्फ मीनू, उसके प्रेमी नागेंद्र निवासी खड़खड़ी, थाना खरखौदा और नागेंद्र के दोस्त के खिलाफ दर्ज कराया था। अरुण का आरोप था कि मोनिसा ने अपने प्रेमी नागेंद्र के साथ मिलकर उसके भाई वरुण की हत्या कराई है। पुलिस ने मोनिसा से पूछताछ भी की थी। बुधवार को पुलिस ने मोनिसा को उसके ही गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नशे की गोलियों का पत्ता भी बरामद हुआ है। एसओ रवि रत्न सिंह ने बताया कि मोनिसा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मेरठ जिला कारागार भेज दिया गया। डेढ़ माह से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

डेढ़ माह से लापता गाजियाबाद जिले के युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला।

थानाक्षेत्र के ग्राम पूरनपुर नवादा के चौकीदार मीनू ने बुधवार सुबह रामचरण के नलकूप पर पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव उतारा तो मृतक की जेब से मोबाइल मिला। मोबाइल में दर्ज नंबर पर काल करने के बाद उसकी शिनाख्त गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना के ग्राम रिस्तल निवासी सोनू पुत्र सोमता के रूप में हुई। शव पोस्टमार्टम को भेजा। मौके पर पहुंचे भाई सत्ते ने बताया कि पांच भाइयों में सबसे छोटा सोनू डेढ़ माह से लापता था। मोबाइल पर सुबह 5:30 बजे आई थी काल

सोनू की जेब से मिले मोबाइल पर सुबह 5.30 बजे एक काल भी आई थी। बताया जा रहा है कि यह काल किसी महिला की थी। कालर से सोनू ने कुछ देर बात भी की। एसओ सतेंद्र सिंह का कहना है कि कालर से भी पूछताछ होगी। हत्या या आत्महत्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी