कोरोना के टीकाकरण को खुद करें पंजीकरण

अब तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष के बीमार लोगों को टीकाकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:26 PM (IST)
कोरोना के टीकाकरण को खुद करें पंजीकरण
कोरोना के टीकाकरण को खुद करें पंजीकरण

बागपत, जेएनएन। अब तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर और 45 वर्ष के बीमार लोगों को टीकाकरण होगा। प्राइवेट हास्पिटल में कीमत च़ुकाकर टीका लगेगा लेकिन सरकारी अस्पताल में मुफ्त टीका लगेंगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण सोमवार से शुरू होगा। 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को टीकाकरण होगा। एएनएम व आशा बुजुर्गो को स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को लाएंगे। कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर टीका लगावा सकते है। उन लोगों को एक और मौका दिया है जो पहले और दूसरे चरण में टीकाकरण से छूट गए है वो अपना पंजीकरण करने के बाद टीका लगवा सकते है। वहीं 45 वर्ष के वो व्यक्ति जो किसी भी बीमारी से पीड़ित है वो डाक्टर के पर्चे दिखाकर अपना पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकते है। सरकारी में मुफ्त और प्राइवेट में शुल्क

जिला अस्पताल और बड़ौत सीएचसी को तीसरे चरण में होने वाले टीकाकरण के लिए केंद्र बनाया है। टीका निशुल्क लगेगा। इसके अलावा बड़ौत में आस्था हास्पिटल को प्राइवेट केंद्र बनाया गया है, यहां पर टीका लगवाने के लिए पहली डोज का 250 रुपये का शुल्क देना होगा। पंजीकरण के लिए यहां करें आवेदन

भविष्य में टीका लगवाने में असुविधा से बचने को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कोविन.जीओवी.इन पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी सुविधा के अनुसार बुक कर सकते है। स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी

शहर के पट्टी चौधरान और पठानकोट मोहल्ले में अर्बन हेल्थ सेंटर पर आरोग्य मेले में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक 280 मरीजों की जांच और उपचार किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श नंगला में 110 रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई।

गोल्डन कार्ड बनाने वाली टीम नहीं पहुंचने से लोगों का झटका लगा। डा. पूनम, जावेद, डा. ओमपाल, डा. मंसूर अहमद, वीरेंद्र कुमार फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन शक्ति सिंह, संदीप कुमार, सोनू, नदीम वार्ड ब्वाय आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी