टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 10955 लोगों को लगा सुरक्षा टीका

बागपत जेएनएन। वैक्सीन की सप्लाई मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीकाकरण की रफ्तार पकड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 11:54 PM (IST)
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 10955 लोगों को लगा सुरक्षा टीका
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 10955 लोगों को लगा सुरक्षा टीका

बागपत, जेएनएन। वैक्सीन की सप्लाई मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीकाकरण की रफ्तार पकड़ ली है। जिले में सोमवार को 10955 लोगों को कोरोना का सुरक्षा टीका लगाया गया है।

जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को टीका नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को विभाग को भरपूर मात्रा में वैक्सीन मिली तो जिले में रिकार्ड टीकाकरण किया गया है। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि जिले में 62 सत्रों में 7500 को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन इन केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक 10955 को टीकाकरण किया गया है। लक्ष्य से 3455 अधिक लोगों को टीका लगाया है, जो अन्य दिनों के लक्ष्य के बराबर है। अभी 18 प्लस से ऊपर के सभी लोगों के लिए एक ही बूथ लगाए गए है जो कलस्टर टीकाकरण महाअभियान के तहत किया चल रहा है। सबसे अधिक 18 प्लस के लोगों को टीका लगा है। पहली डोज में 4002 पुरुष और 3268 को टीका लगा है। दूसरी डोज में पुरुष 73, महिला 130 वैक्सीनेट हुई है।

---------

सभी केंद्रों पर लक्ष्य से अधिक टीकाकरण

--बागपत सीएचसी को टीकाकरण के लिए 700 का लक्ष्य था, लेकिन यहां 1290 को टीका लगा। बड़ौत को 800 का लक्ष्य था यहां 834 को टीका लगा। बिनौली में सबसे अधिक 3000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, यहां लक्ष्य से भी अधिक 3940 को वैक्सीनेशन हुआ है। छपरौली में 800 लक्ष्य के सापेक्ष 2150 को, खेकड़ा में 2000 के सापेक्ष 2388 और पिलाना में मात्र 200 के सापेक्ष 353 को टीकाकरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी