टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 10503 लोग हुए प्रतिरक्षित

बागपत जेएनएन। कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य भले ही 32 हजार हो लेकिन अब हाईस्पीड पर टीकाक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:25 PM (IST)
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 10503 लोग हुए प्रतिरक्षित
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 10503 लोग हुए प्रतिरक्षित

बागपत, जेएनएन। कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य भले ही 32 हजार हो, लेकिन अब हाईस्पीड पर टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। आंकड़ा अब हर रोज 10 हजार को पार कर रहा है। इनमें सबसे अधिक दूसरी डोज वाले अधिक है। जिले में शनिवार को स्वासथ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्र और सर्वाजनिक स्थलों पर 157 सत्र संचालित कर लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया है। 32 हजार लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य था, लेकिन 10503 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। पहली डोज का जहां 2409 लोगों को टीका लगा है, वहीं दूसरी डोज का टीका 8094 को लगाया है। इनमें 18 से 60 वर्ष के बीच के लोग शामिल है। बागपत सीएचसी में 1520, बड़ौत में 2043, बिनौली में 3250, छपरौली में 1510, खेकड़ा में 1090 और पिलाना सीएचसी में 1090 लोगों को टीकाकरण किया गया है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण के लिए हमारी टीम सराहनीय कम कर रही है, लेकिन लोग है कि घरों से निकलने को तैयार नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे है। लोगों से अपील की है कि जिन्हें पहली डोज का टीका नहीं लगा वह नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर टीकाकरण कराए।

शिविर में 288 छात्र-छात्राओं के नेत्रों की हुई जांच

संवाद सूत्र, अग्रवाल मंडी टटीरी : लायंस क्लब की ओर से शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित नेत्र जांच शिविर का उद्धाटन समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। डा. दीपक शर्मा ने 288 छात्र-छात्राओं की जांच की, जिसमें 28 छात्र-छात्राओं को आंखों की विशेष जांच एवं इलाज की सलाह दी। प्रधानाचार्य उपेंद्र दत्त शर्मा, पंकज गुप्ता, आशुतोष मित्तल, गजेंद्र शर्मा, लोकेश कुमार, अंकुर कुमार, सुरेश उपाध्याय, शीतल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी