62 बूथों पर 5581 लोगों को हुआ टीकाकरण

जिले में कोरोना का टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस विशेष टीकाकरण अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:48 PM (IST)
62 बूथों पर 5581 लोगों को हुआ टीकाकरण
62 बूथों पर 5581 लोगों को हुआ टीकाकरण

बागपत, जेएनएन। जिले में कोरोना का टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस विशेष टीकाकरण अभियान में लोगों को कोरोना का सुरक्षा टीका लगाकर संतृप्त कर रहे है। 62 सत्रों में 5581 लोगों को टीकाकरण किया गया है।

जिले में सोमवार को सत्र 60 से बढ़ाकर 62 सत्र लगाकर लोगों को टीकाकरण किया गया है। विशेष टीका उत्सव में लोगों ने पहुंचकर उत्सव को कामयाब किया। 5581 लोगों ने खुद को टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षा ली। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि उत्सव को कामयाबन बनाने के लिए सभी सीएचसी, पीएचसी और उपकेंद्रों को सात हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके अनुसार 5581 को टीका लगा है। सीएमओ ने बताया कि बागपत सीएचसी और क्षेत्र में 12 सौ लक्ष्य के सापेक्ष 858 को टीका लगा है। बड़ौत सीएचसी में 12 सौ लक्ष्य के सापेक्ष 1240, बिनौली सीएचसी को 830, छपरौली सीएचसी पर 820, खेकड़ा सीएचसी पर 11 सौ का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 1023, पिलाना सीएचसी ने इसी लक्ष्य के अनुसार 805 को टीकाकरण किया गया है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना की दवा काफी हद तक इस बीमारी से सुरक्षा कर रही है। दवा के साथ-साथ सावधानियां भी जरूरी है। कोरोना टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन 820 को लगाई वैक्सीन

सीएचसी छपरौली में सोमवार को सीएचसी सहित 10 गांव में कोरोना टीकाकरण उत्सव मेले का आयोजन किया गया। डा. अरविद मलिक ने बताया कि कोरोना टीकाकरण उत्सव के दूसरे दिन सीएचसी छपरौली में 60,ककोर में 100, रमाला में 50 लूंब में 70, किरठल में 100, तूगाना मे 60, लुहारा में 100, बौढा में 130, सूप गांव में 40 ,असारा में 110 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। सभी लाभार्थियों को टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन रूम में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। सीएचसी अधीक्षक ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन कराने की अपील की।

chat bot
आपका साथी