कोविड-19 की दूसरी डोज का वैक्सीनेशन दूसरे दिन भी रहा जारी

बड़ौत और छपरौली सीएचसी पर कोविड-19 की दूसरी डोज शुक्रवार को भी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:31 PM (IST)
कोविड-19 की दूसरी डोज का वैक्सीनेशन दूसरे दिन भी रहा जारी
कोविड-19 की दूसरी डोज का वैक्सीनेशन दूसरे दिन भी रहा जारी

बागपत, जेएनएन। बड़ौत और छपरौली सीएचसी पर कोविड-19 की दूसरी डोज शुक्रवार को भी लगाई गई। इस दौरान कल डोज लगवाने से वंचित रहे फ्रंटलाइनरों को भी कवर किया गया।

दोनों सीएचसी पर सुबह 10 बजे से आंगनवाड़ी, संगिनी, आशाओं को दूसरी डोज लगाई गई। सीएचसी पर वैक्सीन लगाने के लिए दो बूथ बनाए गए है। छपरौली सीएचसी पर पहले बूथ पर 92 एवं दूसरे बूथ पर 97 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया गया। सभी 189 फ्रंटलाइनरों को दोनों बूथों पर एएनएम नीतू व एएनएम अंजू ने दूसरी डोज लगाई। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार और डा. अरविद मलिक ने बताया कि टीकाकरण होने के बाद लाभार्थियों को 30 मिनट तक चिकित्सकों की देखरेख में आब्जर्वेशन रूम में रखा गया। टीकाकरण टीम में सीएचसी अधीक्षक डा. वीरेंद्र सिंह, बेबी सोम, नीतू, सोनम, बबीता खोखर, अंजू खोखर, रवि कुमार, वीर प्रताप चौहान, सचिन मलिक आदि मौजूद रहे। कोरोना टीका लगवाने नहीं पहुंचे 37 लोग

रेलवे रोड स्थित पीएचसी पर कोरोना काल के अग्रणी कर्मचारियों के टीकाकरण का दूसरा चक्र चल रहा है। शुक्रवार सुबह से ही पहले टीका लगवा चुके कर्मचारियों की भीड़ रही। 191 कर्मचारी चयनित हुए जिसमें शुक्रवार को 154 ही टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे। कई बार फोन पर भी टीका लगवाने की जानकारी दी गई, लेकिन के लिए नहीं पहुंचे। टीका लगने के बाद लाभार्थी को करीब आधा घंटा पीएचसी पर रोका गया। किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि शुक्रवार को 154 कर्मचारी टीका लगवाने गए जबकि 191 को टीके लगने थे।

chat bot
आपका साथी