दरगाह पर चादर चढ़ाकर की रस्म अदा

रटौल गांव में मरहूम सिराजूदीन चिश्ती की दरगाह पर तीन दिवस उर्स मेला लगता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:49 PM (IST)
दरगाह पर चादर चढ़ाकर  की रस्म अदा
दरगाह पर चादर चढ़ाकर की रस्म अदा

बागपत, जेएनएन। रटौल गांव में मरहूम सिराजूदीन चिश्ती की दरगाह पर तीन दिवस उर्स मेला लगता था।

पिछले साल कोरोना के कारण कमेटी ने मेले को स्थगित कर दिया था। बीते साल की भांति इस साल भी दरगाह पर चादर चढ़ाकर रस्म अदायगी की गई। रविवार को कमेटी अध्यक्ष हकीम सिराजूदीन ने अन्य पदाधिकारियों संग चादर चढ़ाकर परंपरा को बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि तमाम मरहूमों की मगफिरत व देश के चमनो ओ अमन के लिए दूआ की गयी है। कोरोना के कारण ही इस साल भी मेले को नहीं करने का निर्णय कमेटी ने लिया है। बाबू कुरैशी, बाबर चौहान, वसीम कुरैशी, फैज मोहम्मद, उमर, हबीब खान, नोमान अब्बासी आदि शामिल रहे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

शहर में शनिवार की देर रात अतिथि भवन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की जनपद बागपत इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

आयोजन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल रहे। इस दौरान संदीप बंसल ने कहा कि हमारे लिए व्यापारियों का हित सर्वोपरि है। संगठन का उद्देश्य व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने बागपत इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान डीएम राजकमल यादव ने कहा कि व्यापारियों की जो समस्याएं होंगी, उनका प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास होगा। एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र, सीओ आलोक सिंह, जिलाध्यक्ष भूपेश बब्बर, महामंत्री अनुराग जैन, कोषाध्यक्ष अमित चिकारा, हरीश मोहन सर्राफ, महेश चंद सिघल आदि मौजूद रहे। 29 लाख रुपये की लागत से बन रहा श्मशान घाट

नगर पंचायत द्वारा 29 लाख रुपये की लागत से बागपत-मेरठ हाइवे स्थित श्मशान घाट बनाया जा रहा है।

निर्माण कार्य गुणवत्ता की देखरेख ईओ संजय कुमार गुप्ता करेंगे। नपं चेयरमैन विनोद कुमार ने कहा कि श्मशान घाट पर अंत्येष्टि स्थल शेड, शवयात्रा में आए लोगों के बैठने के लिए एक शांति स्थल का निर्माण, महादेव की प्रतिमा, शवदाह स्थल पर इंटरलाकिग टाइल्स, पीने का पानी मुहैया कराने के लिए सबमर्सिबल तथा श्मशान घाट को सुंदर और आकर्षण दिखने के लिए पेड़-पौधे एवं दीवारों पर स्लोगन लिखे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी