कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा

हादसे में घायल युवक की मौत होने पर स्वजन ने आरोपित चालक समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:47 PM (IST)
कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा
कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा

बागपत, जेएनएन। हादसे में घायल युवक की मौत होने पर स्वजन ने आरोपित चालक समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया।

शहर में तीन अक्टूबर को दिल्ली बस स्टैंड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास कार की टक्कर से 20 साल का कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। कार चालक कुलदीप को स्वयं ही शहर के आस्था अस्पताल में उपचार के लिए ले गया। हादसे की जानकारी पर जब उसके स्वजन अस्तपाल में पहुंचे, तो कुलदीप के स्वजन ने चार चालक से हादसे को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उसके बाद कार चालक ने घायल कुलदीप का उपचार मेडिसिटी अस्पताल में कराने की बात कही। पीएन शर्मा पार्क पर कार चालक ने कुलदीप के स्वजन से कहा कि वह अपने नजदीकी चिकित्सक के क्लीनिक पर कुलदीप को भर्ती करा देगा, वहां सही उपचार होगा। उसके बाद कार चालक ने उसे जानकार के क्लीनिक पर भर्ती कराकर उपचार शुरू करा दिया, लेकिन 14 अक्टूबर को कुलदीप की तबियत खराब होने पर क्लीनिक पर तैनात डाक्टर ने कुलदीप की जबरन छुट्टी कर दी। कुलदीप की मां बिमलेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को वह कुलदीप को सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में ले गए, लेकिन 19 अक्टूबर को कुलदीप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, कुलदीप के स्वजन व मोहल्ले के लोग इसकी जानकारी लगते ही क्लीनिक पर पहुंचे, तो वहां से चिकित्सक व कार चालक फरार हो गया। उसके बाद पीड़ित लोग कोतवाली पहुंचे और दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। एसओ रवि रत्न सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी