यूपी बोर्ड परीक्षा: समिति करेगी अपलोड की गई जियो लोकेशन का सत्यापन

बागपत जेएनएन। आगामी वर्ष में यूपी बोर्ड की होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:20 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा: समिति करेगी अपलोड की गई जियो लोकेशन का सत्यापन
यूपी बोर्ड परीक्षा: समिति करेगी अपलोड की गई जियो लोकेशन का सत्यापन

बागपत, जेएनएन। आगामी वर्ष में यूपी बोर्ड की होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। सभी विद्यालयों ने मूलभूत सुविधाओं को आनलाइन अपलोड कराया है। अब इन सुविधाओं की सच्चाई को जानने के लिए पहली बार डीआइओएस ने समिति बनाई है, जो विद्यालयों में पहुंचकर अपलोड की गई सूचनाओं का सत्यापन करेगी। गलत सूचना की जानकारी कार्यालय में देंगे।

यूपी बोर्ड से केंद्र निर्धारण नीति को लागू किया हुआ है। जिले में वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड की परीक्षा होगी। विद्यालयों से सूचनाएं अपलोड करा दी गई है। 142 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने आनलाइन सूचनाओं को अपलोड कर दी गई है। डीआइओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि सूचनाएं तो अपलोड हो गई है, लेकिन कुछ भ्रामक सूचनाएं भी अपलोड कर दी जाती है। जिले में पहली बार एक समिति बनाई जो विद्यालयों में पहुंचकर सच्चाई जानेगी। अपलोड की गई सूचनाओं को सत्यापन करेगी। सबसे पहले मोबाइल एप को अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड करेंगे। समिति प्रधानाचार्य से विद्यालय की यूजर आइडी एवं पासवर्ड लेकर प्रांगण में लागिन करेंगे। उसके बाद एप द्वारा विद्यालय का जियो लोकेशन (अक्षांश एवं देशांतर) परिषद की वेबसाइट के सर्वर पर स्वत: दर्ज हो जाएगा। साइट पर लोकेशन अपलोड किए जाने के बाद डीआइओएस, क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव द्वारा सत्यापन करेंगे। समिति लोकेशन ससमय अपलोड करते हुए अपनी आख्या बनाए गए नोडल अधिकारी अंतरिक्ष कुमार को तीन दिसंबर को उपलब्ध कराएंगे। दो दिसंबर तक प्रत्येक दिसंबर तक कार्य पूर्ण करना है। उसके बाद बाद वेबसाइट स्वत: बंद हो जाएगी। किसी प्रकार का विलंब होता है तो उसके लिए समिति उत्तरदायी होगी।

--------

गलत शासन पर कराया जाएगा शासन को अवगत

-जिन प्रधानाचार्यों द्वारा जियो लोकेशन गलत अपलोड की समिति यह सुनिश्चित करेगी कि उनकी सूचना कार्यालय में नोडल अधिकारी को देंगे। संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित होगा और कार्यालय के माध्यम से शासन को अवगत कराया जाएगा।

--------

यह बनाई गई ब्लाक स्तर की समिति

--बागपत ब्लाक के समिति के प्रभारी रामनिवास, सहायक नरेश भारद्वाज, अंकुर शर्मा, पिलाना प्रभारी पुरुषोत्तम, सहायक नितिन कुमार, कालूराम, खेकड़ा प्रभारी ज्वाला प्रसाद, सहायक लवकुश, राजीव यादव, बड़ौत प्रभारी डा. रेखा सिंह, सहायक रविद्र सैनी, हिमांशु भारद्वाज, बिनौली प्रभारी विमलेश, सहायक अश्वनी कुमार टांक, सुमित कुमार, छपरौली प्रभारी सरोज, सहायक जितेंद्र कुमार, मनीष खोखर को नामित किया है।

chat bot
आपका साथी