ज्वाइंट खाते में नहीं जाएगा यूनिफार्म का अनुदान

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक के उन खातों में यूनिफार्म का अनुदान नहीं जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:40 PM (IST)
ज्वाइंट खाते में नहीं जाएगा यूनिफार्म का अनुदान
ज्वाइंट खाते में नहीं जाएगा यूनिफार्म का अनुदान

बागपत, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक के उन खातों में यूनिफार्म का 1100 रुपये का अनुदान नहीं जाएगा, जो ज्वाइंट हैं। इसके लिए अभिभावकों को एकल खाता ही विभाग में देना होगा। कोई भी छात्र यूनिफार्म के अनुदान से वंचित न रहे, इसके लिए अध्यापक सही खातों को पोर्टल पर अपलोड कराएंगे।

परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म की दी जाने वाली 1100 रुपये की अनुदान की राशि अभिभावकों के खातों में जाएगी। अनुदान राशि के लिए खाते में आ रही विसंगतियां दूर कराना बेसिक शिक्षा विभाग के लिए चुनौती रहेगा। सबसे बड़ी बात है कि जिन अभिभावकों के ज्वाइंट खाते है, उनमें यह राशि नहीं जाएगी। बंद खाते भी परेशानी पैदा करेंगे। एक समस्या यह भी जो बैंक दूसरे बैंक में विलय हुए है, लेकिन खाते की पासबुक को अभी तक अपडेट नहीं कराया गया है। उनके खाते में भी पैसा ट्रांसफर होने में दिक्कत होगी। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक बच्चों के अभिभावकों से एकल खाता व चालू खाते की प्रतिलिपि मंगवाएंगे पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। विद्यालय बंद है तो अध्यापकों को छात्रों के घर के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पंजीकृत हैं 70370 छात्र-छात्राएं

जिले में 553 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 70370 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्राथमिक स्तर पर 28273 छात्र, 28336 छात्राए, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 7041 छात्र और 6720 छात्राएं पंजीकृत हैं।

--------

ब्लाक प्राथमिक उच्च प्राथमिक योग

बागपत 11452 2266 13918

बड़ौत 10028 2994 13022

बिनौली 10335 2601 12936

छपरौली 6861 1489 8350

खेकड़ा 7302 2019 9321

पिलाना 9582 2192 11774

नगरीय 1049 0000 1049

----------

--पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों के पास जो बैंकों के खाते हैं। उनको प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, जो भी विसंगतियां होगी उसको विद्यालय स्तर से दूर किया जाएगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। राघवेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।

chat bot
आपका साथी