शराब पीकर दो पक्षों में संघर्ष, आठ घायल

गांव शेरपुर लुहारा में शराब पीकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:05 PM (IST)
शराब पीकर दो पक्षों में संघर्ष, आठ घायल
शराब पीकर दो पक्षों में संघर्ष, आठ घायल

बागपत, जेएनएन। गांव शेरपुर लुहारा में शराब पीकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले। इसमें दोनों पक्षों के करीब आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव में एक प्रत्याशी को वोट देने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। घायलों नितिन, शुभम, मोनू, संदीप, नितेश, मंटो व युविका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, रविवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर पूरी घटना वायरल हो गई। इस पर पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई। एसओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक पक्ष से तेजपाल की तहरीर पर पुलिस ने गौरव पुत्र प्रमोद, प्रमोद पुत्र महावीर, राकेश पत्नी प्रमोद, प्रियंका पुत्री प्रमोद तथा दूसरे पक्ष के प्रमोद पुत्र महावीर की तहरीर पर काला पुत्र सुरेश पाल, सन्नी पुत्र तेजपाल, शिवम पुत्र सुरेश पाल और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित सन्नी पुत्र तेजपाल, प्रमोद पुत्र महावीर और गौरव पुत्र प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ ने बताया कि जांच में शराब पीकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद मारपीट का मामला सामने आया है।

चौकीदार पर फावड़े से जानलेवा हमला

ग्राम रमाला निवासी सुरेशपाल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनका ग्राम फैजुल्लापुर में ईंट भट्ठा है। वह रविवार दोपहर करीब एक बजे भट्ठे पर मजदूरों को मजदूरी दे रहे थे। इसी दौरान भट्ठे पर काम करने वाला एक व्यक्ति शराब के नशे में दफ्तर पर आया और चौकीदार हवासिंह के साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो फावड़े से चौकीदार के सिर पर प्रहार कर दिया। चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली एसएस सचिन कुमार का कहना है कि आरोपित व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी