तमंचा और चाकू के साथ दो लोगों को दबोचे

पुलिस ने दोपहर में गश्त के दौरान एयरफोर्स स्टेशन के पास जाहरवीर मंदिर के संदिग्ध हालत में खड़े दो लोगों को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 10:32 PM (IST)
तमंचा और चाकू के साथ दो लोगों को दबोचे
तमंचा और चाकू के साथ दो लोगों को दबोचे

बागपत, जेएनएन। पुलिस ने दोपहर में गश्त के दौरान एयरफोर्स स्टेशन के पास जाहरवीर मंदिर के सामने संदिग्ध हालत में खड़े दो युवकों को पकड़ा।

ललियाना निवासी नितिन पुत्र नरेश से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस, जबकि चमरावल निवासी सावन पुत्र श्याम सिंह से चाकू बरामद हुआ।

उधर, खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने मुबारिकपुर गांव निवासी नरेश त्यागी पुत्र त्रिलोकचंद त्यागी की तहरीर पर रटौल निवासी फरमान पुत्र अफजाल के खिलाफ नलकूप से सबमर्सिबल के 21 पाइप व साकिट चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सामान भर बरामद किया। कोई आपत्ति नहीं दर्ज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आरक्षण को लेकर ब्लाक पर संभावित उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई। ब्लाक में 36 ग्राम पंचायतें है जिनमें नौ सामान्य पुरुष, छह सामान्य वर्ग महिला दो ओबीसी पुरुष, चार ओबीसी महिला, तीन एससी पुरुष, दो एससी महिला के लिए आरक्षित की गई हैं। इस तरह की ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड और बीडीसी वार्ड भी आरक्षित हैं, परंतु किसी ने भी आखिरी तारीख को आपत्ति दर्ज नहीं कराई। संस नीलम वाल्मीकि बनीं प्रदेश उपाध्यक्ष

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अशोक वाल्मीकि ने नीलम देवी पत्नी सतीश वाल्मीकि को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। नीलम का समाज के लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। संस

बैठक ली

खेकड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोतवाली पर इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने महिलाओं की बैठक ली। कहा कि अगर आसपास या किसी परिचित का शोषण हो रहा है तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। आरोपित पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा पुलिस की मदद करने की अपील भी की गई। महिलाओं ने स्कूल कालेज के आसपास दिन में पुलिस से गश्त की मांग की।

chat bot
आपका साथी