पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बागपत जेएनएन। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जिलाध्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:28 PM (IST)
पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
पुण्यतिथि पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बागपत, जेएनएन। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जिलाध्यक्ष सुदेश चौहान के आवास पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्पार्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। भाजपा इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। जम्मू कश्मीर में मुखर्जी ने धारा 370 का प्रखर विरोध कर आंदोलन चलाया। भाजपा के नायकों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम सबसे ऊपर है। लोकतांत्रिक सेनानी भीम सिंह की पत्नी को सम्मानित किया। पुराना कस्बा बागपत में भी लोकतांत्रिक सेनानी सुखबीर सिंह चौहान को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रामपाल नेहरा, जिला उपाध्यक्ष अनिल चौहान, जिला मंत्री सुधीर ठाकुर, जिला संयोजक युवा विनय त्यागी, पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जयकुमार, पवन शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश मलिक, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, महेश आर्य, विवेक तंवर, मनीष विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अग्रवाल मंडी टटीरी क्षेत्र के निबाली गांव में भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ब्लाक संयोजक बागपत प्रदीप बली, भाजपा मंडलाध्यक्ष ओमवीर धामा, डा. तपो विश्वास, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने डा. मुखर्जी की पुण्य तिथि पर मनाया विजय दिवस

संवाद सहयेागी, बड़ौत : जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपाइयों ने विजय दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के उनके प्रयासों को याद किया गया।

बुधवार को शहर के शहीद पार्क पर अमर जवान ज्योति पर भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर के साथ कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद किया। इसके बाद शहर के दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा के कार्यालय पर डा. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, अनिल चौहान, जसवीर सोलंकी, पवन शर्मा, सुधीर ठाकुर, विवेक तंवर, डा. विनय त्यागी, मनीष विश्वकर्मा, अमित चौधरी, सचिन जैन, अजय शर्मा, अमित जैन, सत्यवर्त आर्य, अंकित लपराना, अमित उपाध्याय, प्रकाश मालिक, जयकुमार, मोहित कुमार, महेश आर्य, हर्ष दीक्षित, निशांत शर्मा, जयप्रकाश चौहान, ब्रह्मपाल सिंह, केपी सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, बागपत में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदेश चौहान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोकतांत्रिक सेनानी भीम सिंह की पत्नी को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी