श्रद्धांजलि सभा स्थगित, 19 को होगा कार्यक्रम

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी का कार्यक्रम 12 को स्थगित कर दिया गया है.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:17 PM (IST)
श्रद्धांजलि सभा स्थगित, 19 को होगा कार्यक्रम
श्रद्धांजलि सभा स्थगित, 19 को होगा कार्यक्रम

बागपत, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी का कार्यक्रम 12 सितंबर को छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में होना था। इसमें जयंत चौधरी को भी आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। अब यही कार्यक्रम 19 सितंबर को निर्धारित स्थान पर ही होगा।

यह जानकारी रालोद के जिलाध्यक्ष डाक्टर जगपाल सिंह तेवतिया ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर दी है। उधर, बिनौली क्षेत्र के सिरसलगढ़ गांव में रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें रालोद प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल के अलावा उपेंद्र, राजू तोमर सिरसली, आदित्य प्रधान, गगन धामा, उदयवीर धामा, प्रवीण वालिया, लोमस वालिया, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। रिश्तेदार ने हड़पे शिक्षिका के चार लाख

बागपत निवासी शिक्षिका जोनी ने बताया कि एक रिश्तेदार ने मकान निर्माण के लिए पांच लाख रुपये उधर लिए थे। आरोप है कि एक लाख रुपये तो वापस लौटा दिए, लेकिन बाकी रकम नहीं दी गई। रुपये का तगादा करने पर धमकी मिल रही है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। आरोपितों के खिलाफ हो कार्रवाई

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने बताया कि मकान का निर्माण करने पर पड़ोसी कुछ लोगों ने उनके परिवार पर हमला कर भाभी के साथ छेड़छाड़ की थी। घटना में शामिल सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आरोपित युवक गिरफ्तार

मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपित मेहरबान निवासी ग्राम कोताना हाल पता ग्राम गौरीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी