संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ डीएम राजकमल यादव ने सीएचसी से झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:49 PM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ
संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ

बागपत, जेएनएन। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ डीएम राजकमल यादव बागपत सीएचसी रैली को से हरी झंडी दिखाकर किया। अभियान में विभिन्न विभागों के सहयोग से जन समुदाय में संचारी रोगों, जिसमें मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियां है उनसे बचाव एवं नियंत्रण के बारे में जागरूकता उत्पन्न की जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिए रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कार्रवाई करेंगे। नगर पालिका, नगर पंचायत गांव और शहरों में लोगों को जागरूक करेंगे। पानी इकट्ठा है तो उसकी निकासी कराएंगे। नालियों में जल बहाव को अवरोधित ना होने देने, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लारवा डीजल मिट्टी के तेल का छिड़काव, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय करना है। जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार प्रसार करना। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. सुरुचि शर्मा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान जनपद में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। सीएमओ डा. आरके टंडन, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, सहायक मलेरिया अधिकारी त्रिदेव कुमार, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, डीपीओ विपिन मैत्रे, ईओ बागपत ललित कुमार आर्य मौजूद रहे। जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को प्रदर्शन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को

संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि देश की आबादी 138 करोड़ को पार कर गई है जिससे सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण स्थितियां विस्फोटक होती जा रही है। हम दो और सबके दो कानून

लागू किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थिति और भयावह होगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रमोद गोस्वामी, मनुपाल बंसल, शैलेश तोमर, मनीष शर्मा, गौरव जैन और दीपांशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी