तीन इंस्पेक्टर समेत 22 का एसपी ने किया तबादला

बागपत जेएनएन। जनपद में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को एक तीन पुलिस इंस्पेक्टरों सहित 22 पुलिसकर्मियों का तबादला किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:55 PM (IST)
तीन इंस्पेक्टर समेत 22 का एसपी ने किया तबादला
तीन इंस्पेक्टर समेत 22 का एसपी ने किया तबादला

बागपत, जेएनएन। जनपद में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को एक बार फिर तीन इंस्पेक्टर समेत 22 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया है। कचहरी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया।

डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को अवैध शराब/शस्त्र एवं एनडीपीएस एक्ट के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। बीट पेट्रोलिग व अवैध शस्त्र सेल प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को अपराध शाखा भेजा गया। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर देवेश कुमार त्यागी को बीट पेट्रोलिग व एल/ओ सेल के प्रभारी बनाया गया। एसआइ विकास चौहान को रटौल चौकी प्रभारी, महिला एसआइ कुमुद रानी को रिपोर्टिंग चौकी बड़ौत प्रभारी नियुक्त किया गया। एसआइ अनूप सिंह को बालैनी थाना, एसआइ जनार्दन प्रसाद को चांदीनगर थाना भेजा गया। कचहरी चौकी प्रभारी एसआइ अशोक कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर किया। पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल आनंद कुमार व राकेश को सिघावली अहीर थाना, हेड कांस्टेबल सरताज अली को बालैनी थाना, कांस्टेबल यतेंद्र कुमार को सिघावली अहीर, कांस्टेबल राहुल कुमार को खेकड़ा सीओ पेशी, कांस्टेबल रवींद्र कुमार को छपरौली थाना, कांस्टेबल अनिल कुमार को चांदीनगर थाना, कांस्टेबल पुरुषोत्तम को बिनौली थाना, कांस्टेबल पवन वर्मा को खेकड़ा थाना भेजा गया। छपरौली थाना के कांस्टेबल विनोद कुमार को जेल चौकी, बिनौली थाना के कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार को सिघावली अहीर थाना, बालैनी थाना के कांस्टेबल सुनील कुमार को सीसीटीएनएस खेकड़ा थाना, रमाला थाना के कांस्टेबल विनय कुमार को छपरौली थाना, बालैनी थाना के कांस्टेबल अजय कुमार को बागपत कोतवाली में नियुक्त किया।

रवा राजपूत को आरक्षण

के लिए 22 को धरना

संवाद सूत्र, बिनौली : भारतीय राष्ट्रीय रवा राजपूत महासभा के अध्यक्ष सुखबीर सिंह गठीना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रवा राजपूत जाति को आरक्षण मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर 22 अक्टूबर को राजपूत समाज एकजुट होकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शीशपाल, डा. राजपाल, सतेंद्र मोघा, कुलदीप, नरेश प्रधान, वीरेंद्र सिंह, आशीष गोलू, अंशुल, वरुण आदि ने क्षेत्र के तेड़ा, तितरीदा, पोइस, फजलपुर, ग्वालीखेड़ा आदि सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया गया।

chat bot
आपका साथी