यातायात माह के समापन पर पर पुलिसकर्मी और विद्यार्थी सम्मानित

यातायात माह के समापन पर सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:59 PM (IST)
यातायात माह के समापन पर पर पुलिसकर्मी और विद्यार्थी सम्मानित
यातायात माह के समापन पर पर पुलिसकर्मी और विद्यार्थी सम्मानित

बागपत, जेएनएन। यातायात माह के समापन पर सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों और प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ ट्रैफिक मंगल सिंह रावत ने किया। महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर टीएसआइ धीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरिकैलाश व देवेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा रिचा ने प्रथम व मानसी वर्मा ने द्वितीय तथा लक्ष्य पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा स्वीटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कालेज की 12वीं की छात्रा मुस्कान मलिक ने प्रथम, छात्रा अनित ने द्वितीय तथा लक्ष्य पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा अनीषा चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिनको ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 7,088 वाहनों के चालान कर वसूला 84,96,401 रुपये का जुर्माना

यातायात माह में पुलिस ने 7,088 वाहनों के चालान कर 84,96,401 का जुर्माना वसूला। इसमें ट्रैफिक पुलिस ने 3,722 वाहनों के चालान कर 3,97,900 रुपये का जुर्माना वसूला। हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने 693 ई-चालान किए। 285 वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच

राष्ट्रवंदना चौक पर चिकित्सा शिविर में 285 वाहन चालकों की आंख, कान, बीपी आदि की जांच कराई गई। हादसे में बाइक सवार चार घायल

बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग पर सोमवार को हिलवाड़ी गांव निवासी आरिफ, तालिब, आरिस और जावेद बाइक पर सवार होकर बड़ौत से अपने गांव हिलवाड़ी गांव जा रहे थे।

अमीनगर सराय रोड पर बाइक के सामने साइकिल आ गई, जिसके बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और बाइक पर सवार चारों लोग घायल हो गए। चारों को घायल देखकर साइकिल सवार उनकी मदद करने के बजाए वहां से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल हुए चारों में से तालिब और जावेद को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है।

chat bot
आपका साथी