हाईवे के डिवाइडर को लेकर तकरार, व्यापारियों का हाईवे पर हंगामा

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नबाव शौकत हमीद गेट के सामने डिवाइडर बनाने का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:26 PM (IST)
हाईवे के डिवाइडर को लेकर तकरार, व्यापारियों का हाईवे पर हंगामा
हाईवे के डिवाइडर को लेकर तकरार, व्यापारियों का हाईवे पर हंगामा

बागपत, जेएनएन। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नबाव शौकत हमीद गेट के सामने डिवाइडर बनाने का विरोध करते हुए व्यापारियों ने गुरुवार शाम हाईवे पर हंगामा कर दिया। उनकी डिवाइडर निर्माण करने वाले कर्मचारियों से नोकझोंक हुई। कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा का कहना है कि उक्त स्थान पर डिवाइडर बनने से शौकत मार्किट के दुकानदारों का कारोबार प्रभावित होगा। चमरावल रोड की ओर से आने वाले लोग मार्किट में सीधे नहीं पहुंच पाएगे। उनका कहना है कि फिलहाल डिवाइडर का निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है। इस संबंध में शनिवार को एनएचएआइ के अफसरों से मिला जाएगा। इस मौके सतीश चौहान, प्रमोद कुमार, सुनील आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी