शनिवार को पारा पहुंचा 42 के पार, लोग हुए परेशान

गर्मी से आमजन काफी परेशान हैं। शनिवार को बागपत में सूर्यदेव ने आसमान से आग बरसा दी। अधिकतम तापमान यानि पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में दुबके रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 10:16 PM (IST)
शनिवार को पारा पहुंचा 42 के पार, लोग हुए परेशान
शनिवार को पारा पहुंचा 42 के पार, लोग हुए परेशान

बागपत: गर्मी से आमजन काफी परेशान हैं। शनिवार को बागपत में सूर्यदेव ने आसमान से आग बरसा दी। अधिकतम तापमान यानि पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भीषण गर्मी के कारण लोग घरों में दुबके रहे। कालेज आने जाने वाली छात्राओं ने छाता लगाकर व दुपट्टा से मुंह ढककर तेज धूप से बचाव किया। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। अस्पतालों में भी गर्मी के कारण बीमार हुए बच्चे व लोगों की भीड़ उमड़ रही है। डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि गर्म हवा व तेज धूप से बचे। पानी ज्यादा से ज्यादा पीये और बच्चों को भी पिलाएं। तली हुई चीजों का सेवन कम से कम करें और पेय पदार्थ का सेवन ज्यादा करें।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी