बैंक खातों से सवा करोड़ गबन मामले में पूर्व अध्यक्ष सहित तीन निष्कासित

जनता वैदिक आइटीआइ बड़ौत के बैंक खातों से करीब 1.25 करोड़ का गबन करने का आरोप लगाते हुए जाट शिक्षा सभा बड़ौत प्रबंध समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष जगवीर सिंह और कार्यकारी मंत्री मोनिका तालियान ने पूर्व अध्यक्ष सहित तीन सदस्यों को निष्कासित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:34 PM (IST)
बैंक खातों से सवा करोड़ गबन मामले में पूर्व अध्यक्ष सहित तीन निष्कासित
बैंक खातों से सवा करोड़ गबन मामले में पूर्व अध्यक्ष सहित तीन निष्कासित

जेएनएन, बागपत। जनता वैदिक आइटीआइ बड़ौत के बैंक खातों से करीब 1.25 करोड़ का गबन करने का आरोप लगाते हुए जाट शिक्षा सभा बड़ौत प्रबंध समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष जगवीर सिंह और कार्यकारी मंत्री मोनिका तालियान ने पूर्व अध्यक्ष सहित तीन सदस्यों को निष्कासित किया है। इस संबंध में कार्यवाहक अध्यक्ष ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जाट शिक्षा सभा के पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह, सदस्य राजवीर व उदयवीर को निष्कासित किया गया है। बताया कि प्रबंध समिति की उपमंत्री मोनिका की तरफ से तीनों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया था, लेकिन तीनों कोई संतोषजनक पक्ष रखने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद 27 सितंबर को जारी एजेंडा के अनुपालन में तीन अक्टूबर को हुई बैठक में तीनों को गबन का दोषी मानते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव संख्या पांच के आधार पर उनकी प्राथमिक सदस्य समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया, जिसमें गबन की गई राशि की अदायगी 15 दिनों के अंदर मय ब्याज संस्थान के बैंक खाते में जमा न कराने की सूरत में थाने में मुकदमा पंजीकृत करने की हिदायत भी दी गई है। उधर, इस संबंध में जयवीर सिंह, राजवीर व उदयवीर ने बताया कि फर्जी बैठक दिखाकर प्रस्ताव पास किया गया है, जबकि उनके पास प्रस्ताव पास करने का अधिकार भी नहीं है, क्योंकि जाट शिक्षा सभा की बैठक में उपमंत्री मोनिका को 21 जुलाई को तथा जगवीर सिंह को छह सितंबर को निष्कासित किया जा चुका है। बायलाज में अध्यक्ष की अनुमति से जाट शिक्षा सभा के प्रांगण में की गई बैठक ही मान्य की गई है।

chat bot
आपका साथी