तीन दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता शुरू

बागपत जेएनएन। शाहमल स्टेडियम में वन टारगेट शूटिग एकेडमी की ओर से बुधवार से तीन दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:52 PM (IST)
तीन दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता शुरू
तीन दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता शुरू

बागपत, जेएनएन। शाहमल स्टेडियम में वन टारगेट शूटिग एकेडमी की ओर से बुधवार से तीन दिवसीय शूटिग प्रतियोगिता शुरू हो गई।

इस दौरान यूपीएसआरए के उपाध्यक्ष रामेंद्र शर्मा ने कहा कि बागपत के निशानेबाज आए दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। वन टारगेट शूटिग एकेडमी बड़ौत के चेयरमैन विपिन दांगी ने बताया पहले दिन प्रतियोगिता में दिल्ली, सहारनपुर, बागपत, शामली, मेरठ आदि के दो सौ प्रतिभागी पहुंच गए हैं। समारोह की अध्यक्षता डाक्टर राजपाल सिंह व संचालन डाक्टर रवि शास्त्री ने किया। इस दौरान अरुण सिंह, सरिता रानी, सीमा तोमर, विपिन राणा, मास्टर अंकित तोमर, अशोक कुमार, योगेंद्र बाबा, कृष्णपाल, कपिल आर्य, विजयपाल सूबेदार, शालू सिपल, तानिया, कमलेश देवी आदि मौजूद रहे। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे 2938 परीक्षार्थी

कोरोना महामारी के बीच पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा जिले के सात केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित कर दिए गए है और पंजीकरण के हिसाब से विद्यालय को छात्रों को बांट दिया गया है।

डीआइओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को होगी, इसके लिए सात केंद्र बना दिए गए है। विद्या मंदिर इंटर कालेज छपरौली में 454, दिगंबर जैन इंटर कालेज बड़ौत में 412, श्री यमुना इंटर कालेज में 396, राजकीय कन्या इंटर कालेज बागपत में 319, नेहरू इंटर कालेज पिलाना में 412, गांधी विद्यालय इंटर कालेज खेकड़ा में 445 और जनता इंटर कालेज पलड़ी में 500 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। इन सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है कि प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे।

chat bot
आपका साथी