मकान की दीवार उखाड़कर लाखों की कीमत के तीन मवेशी चोरी

बागपत जेएनएन। दादरी गांव में रविवार रात अज्ञात चारों ने एक मकान की दीवार उखाड़कर उसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:20 PM (IST)
मकान की दीवार उखाड़कर लाखों की कीमत के तीन मवेशी चोरी
मकान की दीवार उखाड़कर लाखों की कीमत के तीन मवेशी चोरी

बागपत, जेएनएन। दादरी गांव में रविवार रात अज्ञात चारों ने एक मकान की दीवार उखाड़कर उसमें बंधे तीन मवेशी चोरी कर लिए।

दादरी गांव में अवधेश पुत्र जगबीर सिंह के घेर में रविवार रात में अज्ञात चोर घुस आए। चोरों ने मकान की दीवार उखाड़कर वहां बंधी करीब दो लाख रुपये की दो दुधारू भैंस व एक कटड़ा चोरी कर लिए। वहां सो रहे जगबीर सिंह को सोमवार सुबह जब पशु गायब मिले तो उसने ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने आए दिन हो रही पशु चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।

मेरठ के दो चोर पकड़े, कबाड़ी भी दबोचा

संवाद सूत्र, चांदीनगर : तीन अक्टूबर की रात चोरों ने सरफाबाद जंगल में राजबीर और सतीश के नलकूप से इंजन व राकेश के नलकूप से लोहे के गाटर चोरी किए थे। पीड़ित किसानों ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार रात ललियाना चौकी पर पुलिस चेकिग कर रही थी। तभी ललियाना की तरफ से आ रहे कार सवार चार लोग वापस जाने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो दो तो उतरकर जंगल में फरार हो गए, जबकि दो को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस दोनों को कार संग थाने ले आई। कार से एक इंजन मिला। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि ये चोरी के इंजन हैं, जिन्हें बेचने के लिए मेरठ जा रहे थे। पकड़े गए आरोपित मेरठ मे जानी निवासी सचिन पुत्र धर्मसिंह, कंकरखेड़ा निवासी शुभम पुत्र राजबीर हैं। दोनों ने सरफाबाद से चोरी किए इंजन, ट्राली, गाटर बरामद कराए। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले रटौल के कबाड़ी आजाद पुत्र इस्तिकार को भी गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने तीनों का चालान संबंधित मुकदमे में करने की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी