चिरौड़ी में सब्जी विक्रेता व टैंपो चालक से हजारों लूटे

रटौल के फल सब्जी व्यापारी चालक व सहवानपुर के टैंपो चालक से चिरौड़ी में मारपीट कर बाइक छीन ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:10 PM (IST)
चिरौड़ी में सब्जी विक्रेता व टैंपो चालक से  हजारों लूटे
चिरौड़ी में सब्जी विक्रेता व टैंपो चालक से हजारों लूटे

बागपत, जेएनएन। रटौल के फल सब्जी व्यापारी, चालक व सहवानपुर के टैंपो चालक से चिरौड़ी में मारपीट कर बाइक सवार बदमाशों से हजारों रुपए लूटे। पीड़ितों ने सिरौली चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

रटौल निवासी अन्जुम पुत्र मुन्ना व यूसूफ अंसारी पुत्र फईमुदीन फल व सब्जी विक्रेता है। रोजाना की भांति शनिवार सुबह फल व सब्जी लेने के लिए सरफराज के टेंपो से साहिबाबाद मंडी जा रहे थे। पीड़ितों ने बताया कि जब गाजियाबाद के चिरौड़ी गांव में पहुंचे तो बाइक सवार बदमाश ने रोड बंद कर टेंपो रोक लिया। अन्जुम से 20 हजार, यूसूफ से छह हजार व सरफराज से मारपीट कर एक हजार रुपए की नकदी लूटी। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हुए। इसके अलावा बदमाशों ने गौना सहवानपुर निवासी टेंपो चालक सोनू प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश से दो हजार रुपए लूटकर मारपीट की। इसके अलावा गांव के ही टेंपो चालक मुकेश यादव पुत्र छतरपाल से लूटपाट का प्रयास किया। मुकेश ने बताया कि हाथ में पिस्टल लिए बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार सुबह 3.30 बजे उनका कई किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन उन्होंने साइड नहीं दी। इसके बाद बदमाश वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि पिछले माह भी उक्त स्थान पर बाइक सवार बदमाशों ने गांव के ही टेंपो चालक व अन्य से लूट की थी। तब पुलिस ने फजीहत बचाने के लिए अपने पास से 30 हजार में 22 हजार रुपयों की नकदी लौटा दी थी। पीड़ितों ने गाजियाबाद की सिरौली नहर चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी