लोगों की ये लापरवाही भारी न पड़ जाए

कोरोना वायरस से लोगों की जान चली गई है लेकिन लोग लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अस्पाताल में टीका लगवाने पहुंचे लोग सटकर खड़े रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:58 PM (IST)
लोगों की ये लापरवाही भारी न पड़ जाए
लोगों की ये लापरवाही भारी न पड़ जाए

जेएनएन, बागपत: कोरोना वायरस से लोगों की जान चली गई है, लेकिन लोग लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे है। मोहल्ले और बस्तियों में हालत बदतर है। लोग चौकड़ी बनाकर खेलों का लुत्फ उठा रहे है। ये हरकतें कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर रही है।

अब लोग लापरवाह हो गए हैं। नियमों को भूलते हुए गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर उतारू हो गए हैं। संक्रमण का फैलाव कम तो हुआ है, मगर लापरवाही की वजह से वायरस फैलाने का भी खतरा बढ़ रहा है। अभी ज्यादा सावधानियां बरतने की जरूरत है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ज्यादा लोग बेपरवाह हो गए है। ये ही लोग बाजारों में जाकर लापरवाह हो जाते हैं। शहरी क्षेत्रों में उन मोहल्ले और बस्तियों का बुरा हाल है, जहां पर लोग घूमते-फिरते है। चेहरे पर मास्क लगाना भूलते जा रहे हैं। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिलों में जगह-जगह ताश के पत्तों पर और लूडो के खेल में चौकड़ी जमते ही सभी नियम कायदों को भूल जाते हैं। कोई अब जागरूक नहीं हो रहा है। ऐसे हालत कोरोना के वायरस को फैलाने के लिए काफी है। सीएमओ डा. आरके टंडन ने कहा कि लापरवाही जो बरत रहा है, उसे भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अभी वायरस खत्म नहीं हुआ है।

---------

टीकाकरण स्थलों पर करवा जाए नियमों का पालन

--जिले में टीकाकरण विभिन्न स्थानों पर चल रहा है, यहां पर लापरवाही बरती जा रही है। शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारी किसी को भी दूरी बनाने के लिए नहीं कहते हैं। यह लापरवाही भी संक्रमित कर सकती है।

chat bot
आपका साथी