ये लापरवाही..तीसरी लहर को जल्दी आने का दे रहीं बुलावा

बागपत जेएनएन। कोरोना का प्रकोप कम है लेकिन लापरवाही तीसरी लहर को जल्दी आने का बुलावा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:47 PM (IST)
ये लापरवाही..तीसरी लहर को जल्दी आने का दे रहीं बुलावा
ये लापरवाही..तीसरी लहर को जल्दी आने का दे रहीं बुलावा

बागपत, जेएनएन। कोरोना का प्रकोप कम है, लेकिन लापरवाही तीसरी लहर को जल्दी आने का बुलावा दे रही है। अब मास्क नहीं लगाया जा रहा है और शारीरिक दूरी का पालन तो हो ही नहीं हो रहा है। जागरूक नहीं हुए तो चिता बढ़ जाएगी। फिर प्रशासन की व्यवस्थाओं पर ठिकरा फोड़ा जाएगा। काफी संख्या में लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। बिना मास्क लगाए और सैनिटाइजर साथ लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोग खुद के साथ ही दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं।

कोरोना के प्रकोप से लोगों ने अभी तक सबक नहीं लिया है। संक्रमण की गति इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही कोरोना से संक्रमित हो रहे थे। हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती हो गए, वहां आक्सीजन के लिए तड़पना पड़ा है। इन सब परिस्थितियों को फिर से दोहराने का काम लोग कर रहे है। बाजारों में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लापरवाही का आलम रहा। बिना मास्क लगाए ही लोग घरों से निकलकर खरीदारी कर रहे थे। ई-रिक्शा में भी बिना मास्क के ही गंतव्य तक पहुंच रहे थे। दुकानों से लेकर फल और सब्जियों की ठेलियों पर यह ही हाल रहा है। गली-मोहल्लों में भी लापरवाही बरती गई है। अभी अंकुश नहीं लगा तो बाद में परेशानी खड़ी हो जाएगी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ हर रोज कार्रवाई होनी चाहिए। सीएमओ डा. आरके टंडन ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी। लापरवाही से परेशानी होगी और अव्यवस्था फैलेगी। मास्क कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। शारीरिक दूरी का पालन करेंगे तो कोरोना पास नहीं आएगा।

chat bot
आपका साथी