यूपी पुलिस के सिपाही समेत तीन घरों में लाखों की चोरी

बासौली गांव में चोरों ने एक ही रात में यूपी पुलिस के सिपाही समेत तीन घरों में चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 10:20 PM (IST)
यूपी पुलिस के सिपाही समेत तीन घरों में लाखों की चोरी
यूपी पुलिस के सिपाही समेत तीन घरों में लाखों की चोरी

बागपत, जेएनएन। बासौली गांव में चोरों ने एक ही रात में यूपी पुलिस के सिपाही समेत तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है।

बासौली गांव में शुक्रवार रात चोरों ने सबसे पहले यूपी पुलिस के सिपाही विपिन के घर को निशाना बनाया। चोर घर की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए। वारदात के समय विपिन की मां राजेश अपनी बेटी नेहा के साथ सोई हुई थी, जबकि विपिन की पत्नी मायके गई हुई थी। विपिन मुरादाबाद जिले में ड्यूटी पर थे। राजेश ने बताया कि चोरों ने उनके कमरे के दरवाजे पर रस्सी बांध दी और ऊपर बने कमरे से आठ तोले सोने, 10 तोले चांदी के जेवरात और 22 हजार रुपये ले गए। चोर जब मुख्य दरवाजा खोलकर जाने लगे तो आहट होने पर राजेश ने शोर मचा दिया, जिसके बाद चोर भाग गए। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने दरवाजे पर बंधी रस्सी को खोला। इसके बाद चोरों ने दो भाई यशवीर और सेवाराम के मकान को निशाना बनाया। दोनों के मकान का एक ही दरवाजा है। यहां भी चोर दीवार फांदकर मकान में घुसे और सेवाराम के मकान से 10 तोले सोने व पांच तोले चांदी के जेवरात व पांच हजार की नगदी और यशवीर के घर से भी कुछ सामान चोरी कर ले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और चोरों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी