सिगौलीतगा जंगल में चोरों ने खंगाले पांच नलकूप

सर्दी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:54 PM (IST)
सिगौलीतगा जंगल में चोरों ने खंगाले पांच नलकूप
सिगौलीतगा जंगल में चोरों ने खंगाले पांच नलकूप

बागपत, जेएनएन। सर्दी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। चोरों ने रविवार रात सिगौलीतगा जंगल में नलकूपों को निशाना बनाया। यहां से चोर सोहनलाल, समय सिंह, टीकाराम, कुलदीप व बेदीराम के नलकूप के ताले दरवाजे तोड़ दिए। यहां से चोरों ने केबिल, स्टार्टर, कट आउट, आटोमेटिक समेत हजारों का अन्य सामान चोरी किया। सुबह खेत पहुंचे किसानों का पारा नलकूप के टूटे दरवाजों को देखकर चढ़ गया। पुलिस के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी की। कहना था कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों के हौंसले बुलंद रहते हैं। अगर पुलिस सही कार्रवाई करें तो चोर न होगी। किसानों ने थाने पर तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की। दुकान के बाहर से पंप चोरी

रटौल गांव निवासी वसीम पुत्र वकील मकान में ही वैल्डिग की दुकान करता है। पीड़ित ने रटौल चौकी पर दी तहरीर में बताया कि दुकान के बाहर पंपसेट रखा था जो चेन से बंधा था। रात में किसी समय चोर पंपसेट को चोरी कर ले गए। पंप की कीमत 30 हजार रुपये थे। दो दिन पूर्व चोर उसके भाई रिजवान की दुकान से भी हजारों का लोहा चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की। लोकवाणी केंद्र संचालक को मिली धमकी

नगर की नई बस्ती मुगलपुरा निवासी मोहम्मद हसन, कोर्ट रोड पर स्थित लोकवाणी केंद्र के संचालक है।

उनका आरोप है कि उनके सहयोगी नईम से एक राजनीतिक पार्टी के एक नेता रंजिश रखते हैं। इसी के चलते 20 दिन पूर्व लोकवाणी केंद्र पर पहुंचकर आरोपित नेता ने अपने स्वजन व साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया था। इस मामले में कार्रवाई के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर रखी है। आरोपित नेता ने रविवार देर शाम कार्रवाई न करने का दबाव बनाते हुए धमकी दी। इससे वह परेशान है। उन्होंने पुलिस अफसरों से शिकायत की। उधर, कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी