रैन बसेरों में मुसाफिर रुकने को नहीं तैयार

नगर पंचायत टीकरी व दोघट में नगर पंचायत की तरफ से कार्यालयों पर रैन बसेरा का प्रबंध हर वर्ष किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:50 PM (IST)
रैन बसेरों में मुसाफिर रुकने को नहीं तैयार
रैन बसेरों में मुसाफिर रुकने को नहीं तैयार

बागपत, जेएनएन। नगर पंचायत टीकरी व दोघट में नगर पंचायत की तरफ से कार्यालयों पर रैन बसेरा का प्रबंध तो हर वर्ष किया जाता है। कार्यालयों की तरफ से कपड़े एवं पानी आदि की सभी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है, लेकिन रैन बसेरों में रुकने वाला कोई नहीं पहुंचता है। दोनों नगर पंचायत मुख्य मार्गों से काफी हटकर है। जिस कारण वहां कोई नहीं पहुंचता हैं। लेकिन अधिकारियों के आदेश का पालन हर वर्ष होता है। नगर पंचायतों में पीने का शुद्व पानी, रसोई, शौचालय, साफ सफाई वाला कमरा तथा उसमे गर्म कपड़े आदि सभी प्रबंध कराए गए है।

नगर पंचायत अध्यक्ष टीकरी सोमपाल राठी ने बताया की चार दिन पूर्व जोला गांव के चार लोगों को देर शाम होने के कारण रुकना पड़ा था। इससे पहले कोई नहीं रूका है। नगर पंचायत अध्यक्षा दोघट बबीता चौधरी ने बताया की रैन बसेरा का प्रबंध कराया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कोई नहीं रूकता है।

उधर, बड़ौत नगर पालिका की तरफ से सिटी सेंटर और नगर पालिका के गांधी पार्क में रैन बसेरों बनाए गए हैं, जहां रुकने के लिए तीन बैड और तीन गद्दों का इंतजाम हैं। यहां रात्रि में इक्का-दुक्का लोग रात बिताने के लिए रुकते हैं। नगर पालिका की तरफ से रुकने के इंतजाम ठीक-ठाक हैं। एसडीएम ने रैन बसेरा, गोशाला की व्यवस्था देखी

एसडीएम अजय कुमार ने बुधवार को नगरपालिका की अस्थाई गोशाला के साथ रैन बसेरा का भी औचक निरीक्षण किया। यहां गोवंशी के खाने को पर्याप्त मात्रा में चारा व अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण मिली। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही स्थित रैन बसेरा की भी व्यवस्थाएं देखी।

उन्होंने नगरपालिका कर्मचारियों को गोवंशी की देखभाल के साथ रैन बसेरे में ठहरे वालों को कोई असुविधा नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थान पर सभी व्यवस्थाएं थी। कुछ खामियां दी जिन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी