चिकित्सकों की टीम ने धनौरा में किया घर-घर सर्वे

धनौरा सिल्वरनगर गांव में बुखार के प्रकोप के चलते रविवार को चिकित्सकों की टीम ने घर-घर सर्वे किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:51 PM (IST)
चिकित्सकों की टीम ने धनौरा में किया घर-घर सर्वे
चिकित्सकों की टीम ने धनौरा में किया घर-घर सर्वे

बागपत, जेएनएन। धनौरा सिल्वरनगर गांव में बुखार के प्रकोप के चलते रविवार को चिकित्सकों की टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। इस दौरान रोगियों की जांच कर दवाइयां भी वितरित की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. अमित कुमार त्यागी ने अपनी टीम के साथ गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया। इस दौरान करीब 150 घरों का सर्वे कर गांव के बुखार से पीड़ित ग्रामीणों से जानकारी लेकर सूचीबद्ध किया गया। इस दौरान रोगियों की स्थिति व लक्षण को देखकर पीएचसी पर भेजकर उनकी रक्त जांच कराई गई। इससे संक्रमण के समय मलेरिया, टाइफाइड व डेंगू ज्वर की पुष्टि की जा सके। स्टाफ नर्स राजकुमार, फार्मासिस्ट संजीव यादव, एलटी अवधेश, आशा सोनिया, इस्लाम व अनिता आदि ने रोगियों की जांच की। इस दौरान निजी चिकित्सकों से इलाज करवा रहे रोगियों की जांच रिपोर्ट व दी गई दवाइयों को भी देखा गया। बिना इलाज बुखार से पीड़ित ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर जांच के लिए पीएचसी पर भेजा गया। डाक्टर अमित त्यागी ने ग्रामीणों को साफ सफाई रखने व बीमारी बचाव के उपाय बताएं। ग्राम प्रधान के माध्यम से कीटनाशक स्प्रे भी करवाया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1028 की जांच

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1028 के स्वास्थ्य की जांच की गई।

49 डाक्टर और 80 पैरामेडिकल स्टाफ ने 466 पुरुष, 424 महिला और 138 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। 255 लोगों की कोरोना जांच के लिए आरटी-पीसीआर के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, 45 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी