भ्रष्ट तंत्र का नहीं उतर रहा नशा

नशे के अवैध कारोबार के समूल नाश के लिए सरकारी तंत्र का सुधरना बेहद जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:16 PM (IST)
भ्रष्ट तंत्र का नहीं उतर रहा नशा
भ्रष्ट तंत्र का नहीं उतर रहा नशा

बागपत, जेएनएन। नशे के अवैध कारोबार के समूल नाश के लिए सरकारी तंत्र का सुधरना बेहद जरूरी है। कई पुलिस कर्मियों ने अवैध कारोबारियों से हाथ मिला रखे हैं। हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई आडियो ने पोल खुली है। दो साल पूर्व चांदीनगर थाना में कार में शराब की अवैध सप्लाई का वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले भी पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगे। इतना ही नहीं महिलाएं सड़कों पर उतर चुकी हैं। कई बार महकमे की किरकिरी होने की वजह से मामले को दबा दिया जाता है। जनपद के एक वरिष्ठ अफसर की गाड़ी का हरियाणा से शराब तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। इसका राजफाश यूपी-हरियाणा बार्डर की निवाड़ा चौकी पर पुलिस चेकिग में हुआ था। सुर्खियों में मामला आने पर पुलिस ने गाड़ी के आरोपित चालक की गिरफ्तारी दर्शाई थी। ग्राम पुसार स्टैंड में शराब की सरकारी दुकान में हरियाणा मार्का शराब की अवैध बिक्री की जाती थी। छापामारी में राजफाश होने पर दुकान संचालकों पर कार्रवाई की गई थी। तस्करों की जड़ें हैं गहरी, छापामारी की लग जाती है भनक

नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की सरकारी महकमें में गहरी पैठ है। कई बार तो पुलिस की टीम की छापामारी से पहले ही उनको भनक लग जाती है। नतीजा टीम छापामारी करने पहुंचती है, लेकिन वापस बैरक लौटना पड़ता है। वरिष्ठ अफसरों ने अपने स्तर से छापामारी कराई तो अवैध कारोबार की पोल खुली। नशे से मुक्ति दिलाने में परिवार की अहम भूमिका

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाक्टर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि गलत आदतों में नशा शामिल है। नशे से आसानी से मुक्ति मिल सकती है। जरूरी है कि नशा पीड़ित व्यक्ति अधिकतर व्यस्त रहे। गलत सोसाइटी से बचे। उनको फैमिली सपोर्ट मिलना बेहद जरूरी है। स्वजन व रिश्तेदारों कभी भी पीड़ित व्यक्ति का मोरल डाउन न करें। शराब से होने वाले नुकसान से पीड़ित व्यक्ति को अवगत कराएं। पीड़ित की जुबानी..नशा मुक्ति की कहानी

खेकड़ा निवासी विकास धामा ने बताया कि उनकी कस्बे में हार्डवेयर की दुकान है। वह पहले दिल्ली में ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करते थे। दोस्तों के साथ वर्ष 2010 में शौक में शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे शराब के आदी हो गए थे। वर्ष 2015 में नौकरी छूटने के बाद घर आ गए थे। फिर नशे के लिए कैप्सूल व गोलियां लेनी शुरू कर दी थी। परिवार के सदस्य भी बहुत परेशान हो गए थे। घर पर अक्सर विवाद रहता था। स्वजन के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने के एक माह बाद ही वापस आ लौट आए थे। दोबारा फिर नशा करने लगे थे। उनके द्वारा ही मन में ठानी की गई नशे से मुक्त पानी है, इसलिए खुद ही नशा मुक्ति केंद्र में पहुंच गए। तीन माह बाद वापस घर लौटे। वह पूरी तरह से नशे से दूर हैं। अब उनका जीवन ही बदल गया है। वह और उनका परिवार बेहद खुश है।

इसी तरह ग्राम लुहारी के युवक अजित दांगी का कहना है कि वह नशे के लिए कई वर्षो से कैप्सूल लेते थे। इससे वह बहुत परेशान हो गए थे। क्योंकि उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। तीन बहनें शादीशुदा हैं। वह इकलौते भाई है। उन पर ही घर की जिम्मेदारी है। नशा मुक्त केंद्र में पहुंचकर नशे से निजात पाई। पिछले 21 माह से किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया। अब वह जल्द ही अपनी शादी करेंगे। सेल का किया गया गठन

नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विभाग में एक सेल का गठन किया गया है। इसके प्रभारी इंस्पेक्टर डीके सिंह को बनाया गया है। उनके नेतृत्व में टीम ने कार्य करना शुरू कर दिया है। शराब में आग लगाई, इनाम की घोषणा की

चौगामा क्षेत्र के ग्राम निरपुड़ा की पूर्व प्रधान मुनेश देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए अच्छी पहल की गई थी। उनके द्वारा एक मकान से अवैध शराब बरामद कर आग के हवाले किया गया था। उन्होंने घोषणा की थी कि अवैध शराब की बिक्री की सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। दो शराब तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था। उनके द्वारा लगातार जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। कलाई पर राखी बांधी, भाई से लिया शराब न पीने का वचन

ग्राम निरपुड़ा में रक्षा बंधन के पर्व पर दर्जनों बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे नशे न करने का वचन लिया था। सड़क पर उतर चुकी हैं महिलाएं

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अग्रवाल मंडी टटीरी की सैकड़ों महिलाओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की थी। इतना ही नहीं उन्होंने एक पुलिसकर्मी पर शराब तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत तत्कालीन एसपी से की गई थी।

---

इन्होंने कहा..

नशे के सामान की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती है। इसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं। पुलिस की पकड़ से बचे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

-- एएसपी मनीष कुमार मिश्रा शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस पर काफी अंकुश लगा है।

-अखिलेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी

chat bot
आपका साथी