न्यू एरा व‌र्ल्ड स्कूल, बिनौली पर हंगामा, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर बुधवार को हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:01 PM (IST)
न्यू एरा व‌र्ल्ड स्कूल, बिनौली पर हंगामा, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
न्यू एरा व‌र्ल्ड स्कूल, बिनौली पर हंगामा, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

बागपत, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर बुधवार की सुबह न्यू ऐरा व‌र्ल्ड स्कूल, बिनौली पर हंगामा कर दिया। मामला बढ़ते देख स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ और अभिभावक और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। अभिभावकों का आरोप है कि हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में बच्चों के 50 प्रतिशत से कम अंक दिए गए हैं। हिदी विषय में महज 17-17 अंक ही दिए हैं। लोगों का कहना था कि बच्चों का नुकसान बर्दाश्त नहीं है।

खुशी शर्मा, नव्या धामा, सागर, पलक, उर्जित चौधरी, आयुष, कार्तिक, उज्जवल, वंश धामा, शिवम भड़ाना, हर्ष कुमार आदि छात्र-छात्राएं अपने अभिभावक अशोक ठेकेदार दोघट, कपिल दोघट, राजीव सोलंकी, रामबीर तोमर रहतना, संजीव बिनौली आदि के साथ पहुंचे और न्यू ऐरा व‌र्ल्ड स्कूल, बिनौली पर हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि हाईस्कूल में उन्होंने न्यू ऐरा व‌र्ल्ड स्कूल, बिनौली में दाखिला लिया था, लेकिन अब पता चला है कि इस स्कूल के पास हाइस्कूल की मान्यता नहीं है और उनके दाखिले बड़ौत शहर के एक स्कूल में करवाए थे, जिसके कारण उनके अंक कम आए हैं। उनकी परीक्षा परिणाम बनने के लिए अंक भेजते समय अनदेखी की गई है। छात्र और अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल में पुलिस बुलाई गई, जिसके बाद अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच इसी विषय पर वार्ता हुई। स्कूल प्रधानाचार्य देव नागर ने बताया कि स्कूल की ओर से बोर्ड को अच्छे अंकों की सूची तैयार कर भेजी गई थी यह कैसे हुआ वे खुद आश्चर्यचकित है। वे बोर्ड को पत्र भेजकर इसकी जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी