समाजसेवी ने अस्पताल को भेंट किए 24 वैपोराइजर

कोविड अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए समाजसेवी ने 24 वैपोराइजर मशीनें भेट कीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:00 AM (IST)
समाजसेवी ने अस्पताल को भेंट किए 24 वैपोराइजर
समाजसेवी ने अस्पताल को भेंट किए 24 वैपोराइजर

बागपत, जेएनएन। कोविड अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए समाजसेवी ने 24 वैपोराइजर मशीन भेंट की हैं। वहीं, आए दिन कोई न कोई समाजसेवी फल, दवाइयां आदि भी भेंट कर स्टाफ व मरीजों की मदद करता रहता है।

सोमवार को समाजसेवी नरेश जैन पुत्र स्व. बलबीर सिंह जैन ने अस्पताल में पहुंचकर स्टाफ को भाप लेने वाली 24 वैपोराइजर मशीन भेंट कीं। समाजसेवी प्रवीण जैन ने भी अस्पताल में मरीजों के लिए फल, दवाई, इंजेक्शन आदि भेंट किए। अस्पताल स्टाफ ने समाजसेवियों का मदद करने पर आभार व्यक्त किया। बेसहारा गोवंशों के लिए कराई पीने के पानी की व्यवस्था

कोरोना क‌र्फ्यू की लगातार बढ़ रही मियाद बेसहारा गोवंशों पर भारी पड़ रही है। ऐसे में कुछ सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं, जो इनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

सोमवार को भगवा हिद वाहिनी के सदस्यों ने बेसहारा गोवंशों को पीने के पानी की व्यवस्था के लिए जगह-जगह ड्रम रखवाए। इनमें रोजाना पानी भरवाया जाएगा। शहर के गुराना रोड पर वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अंशुल पंवार के नेतृत्व में सड़क किनारे ड्रम रखवाए गए और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्हें भी ड्रम बांटे गए।

जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह पंवार ने बताया कि इस साल भी बेसहारा पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था की जा रही है। संगठन के सभी सदस्य इस कार्य में लगे हुए हैं। साथ ही शहरवासियों का सहयोग भी मिल रहा है। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप, युवा जिलाध्यक्ष दीपांशु गुप्ता, विद्यार्थी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्पित पंवार व संगठन के अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी