पुरा महादेव मंदिर में आज से उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से श्रावण माह की शिवरात्रि के पर्व पर पुरा महादेव में श्श्रद्धालु उमड़ेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:48 PM (IST)
पुरा महादेव मंदिर में आज से उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब
पुरा महादेव मंदिर में आज से उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

बागपत, जेएनएन। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से श्रावण माह की शिवरात्रि के पर्व पर पुरा के प्राचीन परशुरामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इस बार मेला तो नहीं लगेगा, लेकिन पांच से आठ अगस्त तक श्रद्धालु मंदिर में पहले की तरह पहुंचकर जलाभिषेक कर सकेंगे। सुरक्षा की ²ष्टि से मंदिर परिसर को दो जोन व पांच सेक्टर में विभाजित किया गया है। दूसरी जनपदों से पुलिस बल आना शुरू हो गया है। गुरुवार को ही मंदिर परिसर में अस्थायी कोतवाली बनाई जाएगी। उच्चाधिकारी ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी जयभवान शर्मा अपील कर रहे है कि मंदिर में कम से कम श्रद्धालु आए और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। श्रद्धालु अपने घर व नजदीकी मंदिर में पूजा अर्चना करें। ये रहेंगे तैनात

एसपी - 1

एएसपी - 2

सीओ - 8

इंस्पेक्टर - 33

एसआइ- 210

हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल - 1535

घुड़सवार - 5

पीएसी - दो कंपनी

बाढ़ राहत पीएसी - एक प्लाटून

बम डिस्पोजल स्क्वायड - दो टीम

एटीएस -1

एंटी माइंस टीम - 1

फायर टेंडर - 8

सीसीटीवी कैमरे- 32

जिले के मंदिरों में बांटा जाएगा गंगा जल

विश्व हिदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मेरठ रोड स्थित शिव मंदिर में पवित्र गंगा जल बांटा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रचारक रामशंकर मार्गदर्शन में बजरंगदल के जिला संयोजक अमित तितरौदा, विहिप नगर अध्यक्ष विकास शर्मा के द्वारा मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर कुमार को गंगा जल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजक अमित तितरौदा ने बताया कि विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता हरिद्वार से 6100 लीटर से अधिक गंगा जल जिले के सभी मंदिरों के लिए लेकर आए हैं। जिले के तीन प्रखंडों व पांच नगर पंचायत के लगभग सभी मंदिरों में गंगा जल वितरित कर दिया गया है। महाशिवरात्रि तक जिले के सभी मंदिरों में वितरित में पहुंचा दिया जाएगा। मीडिया प्रमुख आकाश शर्मा, बागपत नगर मंत्री दीपक चौहान , बागपत प्रखंड मंत्री ललित शास्त्री, रजत उपाध्याय, भाजपा जिला मंत्री विपिन रूहेला, महेश आर्य, कृष्णपाल जांगिड़, प्रधानाचार्य आचार्य कमल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर के शिवालयों में गंगाजल वितरण किया

विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में गंगाजल वितरण कार्यक्रम किया। कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार से जल लाकर नगर के शिवालयों में पुजारियों को दिया। बुधवार को नगर के सह संयोजक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में नगर के पंचवटी मंदिर में गंगाजल वितरित किया। वह नगर के प्रत्येक मंदिर में गंगाजल का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान के पुजारी कुंदन भारद्वाज, सत्संग प्रमुख तरुण बजरंग, कुलदीप नाहरा, शुभम चौधरी, सौरभ जैन, आकाश जैन, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी