सांड ने किसान पर किया हमला, मौत

सांड ने खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हमला बोल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:06 PM (IST)
सांड ने किसान पर किया हमला, मौत
सांड ने किसान पर किया हमला, मौत

बागपत, जेएनएन। सांड ने खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हमला बोल दिया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई।

आरिफपुर खेड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय किसान सुधीर पुत्र मांगेराम मंगलवार रात्रि में घुमंतू सांड से फसलों की रखवाली के लिए खेत पर गया था। स्वजन ने बताया कि बुधवार सुबह कई बेसहारा सांड खेत में खड़ी ज्वार की फसल को चट कर रहे थे। हैं। इस दौरान सुधीर ने पास ही खेत में काम कर रहे अपने भाई संजीव को बुलाकर सांड़ के झुंड को भगाया। इस दौरान एक सांड भड़क गया और दोनों भाइयों के पीछे दौड़ पड़ा। दोनों भाइयों ने नलकूप के कमरे में घुसकर जान बचाई। कुछ देर बाद संजीव खेत में दूसरी तरफ चला गया और सुधीर नलकूप के आसपास टहलने लगा। इसी दौरान वहीं पर घात लगाए बैठे सांड ने सुधीर पर हमला बोल दिया और सींग व पैरों से कुचलकर किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे किसानों ने सुधीर को किसी तरह सांड़ के चंगुल से छुड़ाया। सुधीर को स्वजन ने गंभीर हालत में बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ में एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्सकों ने किसान सुधीर को मृत घोषित कर दिया। सुधीर तीन भाइयों से सबसे छोटा व अविवाहित था। मौत से स्वजन व गांव में शोक व्याप्त ही गया। रात में भी एक किसान पर किया था हमला

उन्मादी सांड़ ने झोपड़ी में सो रहे किसान नरेश पर भी हमला किया था। किसान ने बताया कि सांड ने झोपड़ी में टक्कर मारकर तहस नहस कर दिया, लेकिन वह झोपड़ी के एक किनारे में रात भर सहमा रहा। ग्रामीणों ने लगाई गुहार

उन्मादी सांड के खौफ से सहमे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत कर सांड को जल्द पकड़वाने की मांग की है। उधर, ग्राम प्रधान विमला देवी ने एक पत्र वन विभाग के अधिकारियों को भेजा है। कई गांवों में सांड का खौफ

उन्मादी सांड का आसपास के कई गांवों में खौफ व्याप्त है। माखर, जौहड़ी, अंगदपुर, बड़ावद, सिरसली आदि गांवों के ग्रामीणों ने खेतों में जाना भी बंद कर दिया है।

chat bot
आपका साथी