जिनालयों में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया

दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन जैन मंदिरों में अनंत चतुर्दशी महापर्व धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:57 PM (IST)
जिनालयों में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया
जिनालयों में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया

बागपत, जेएनएन। दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन जैन मंदिरों में अनंत चतुर्दशी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। भगवान वासु पूज्य का निर्वाण महोत्सव मनाते हुए श्रद्धालुओं में थाली चढ़ाने की होड़ मची रही।

श्री 1008 अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर रविवार सुबह से ही जैन श्रद्धालुओं में थालियां चढ़ाने और भगवान का अभिषेक करने की होड़ लगी रही। वासु पूज्य भगवान के निर्वाण महोत्सव के अवसर पर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया गया। शांति धारा का सौभाग्य सोधर्म इंद्र विपिन जैन सुपुत्र सुभाष जैन खाद वालों को प्राप्त हुआ। विधानाचार्य पंडित चंद्रप्रकाश जैन ग्वालियर के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर संगीतकार अनुपमा जैन ग्वालियर ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। श्री दशलक्षण विधान के पूजन में सोधर्म इंद्र विपिन जैन ने 10 धर्मों की अष्ट द्रव्यों से पूजा की और मंडल पर श्रीफल समर्पित किए।

पंडित चंद्रप्रकाश ग्वालियर ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के विषय में कहा कि व्यक्ति को उत्तम ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए। विधान में मुकेश जैन, प्रदीप जैन, वरदान जैन, अमित जैन, अशोक जैन, त्रिशला जैन, रश्मि जैन, डिपल जैन, सरला जैन आदि मौजूद रहे। आज मनाया जाएगा रथ यात्रा महोत्सव

मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि सोमवार को अजितनाथ भगवान का अभिषेक यात्रा महोत्सव मनाया जाएगा। उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म का किया पूजन

श्री 1008 पा‌र्श्वनाथ मंदिर नेहरू रोड में तेरहद्वीप महामंडल विधान के अंतर्गत विधानाचार्य पंडित नेमचंद जैन के दिशा निर्देशन में सर्वप्रथम श्री जी का प्रक्षालन, अभिषेक व सौधर्म इंद्र सतेंद्र जैन, कुबेर इंद्र, अमित जैन, यज्ञ नायक ऋषभ जैन, महेंद्र इंद्र अतिशय जैन व अमित जैन, ऋषभ जैन द्वारा शांतिधारा की गई। इस अवसर पर विधानाचार्य पंडित नेमचंद ने कहा कि अपनी आत्मा में रमण करना, भोग विलास से दूर अपनी आत्मा में डूब जाना ही ब्रह्मचर्य कहलाता है।

सायंकाल मंदिर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सतेंद्र जैन, अनिल, नरेश, राजीव, अमित, ऋषभ, आदीश जैन, मुकेश, सुमत, संजीव, सुधीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी