बड़ौत में होने वाले शिक्षक सम्मेलन में जुटेगी भीड़: अजयराज

बागपत जेएनएन। जनता वैदिक इंटर कालेज में नौ दिसंबर को शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों की भीड़ ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:59 PM (IST)
बड़ौत में होने वाले शिक्षक सम्मेलन में जुटेगी भीड़: अजयराज
बड़ौत में होने वाले शिक्षक सम्मेलन में जुटेगी भीड़: अजयराज

बागपत, जेएनएन। जनता वैदिक इंटर कालेज में नौ दिसंबर को शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है। सम्मेलन में पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा उठाया जाएगा। दिगंबर जैन इंटर कालेज में मंगलवार को शिक्षकों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन को समाप्त कर सरकार ने शिक्षकों का भविष्य चौपट कर दिया है। मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने बताया कि शिक्षकों ने एक लंबे संघर्ष के बल पर जो सातवां वेतनमान पाया है यदि शिक्षकों ने विशाल एकजुटता नहीं दिखाई तो भारी पछतावा होगा। राजकीय स्कूल के शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दे दिया गया है, लेकिन एक सोची समझी साजिश के तहत माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को दरकिनार कर दिया गया है। इस दौरान आदेश गुप्ता, दिनेश जैन, मनमोहन सिंह, सुमित जैन, विनीत जैन, टीना जैन, रिमा जैन, आशीष जैन, विनय कुमार, राजेश कुमार, सचिन गुप्ता, सतीश शर्मा, देशपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

---

कई मुद्दे उठाए जाएंगे

नौ दिसंबर को बड़ौत में होने वाले शिक्षक सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह, संरक्षक वल्लभ सिंह शर्मा और इंद्रपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ सम्मेलन स्थल पर बताया कि आगंतुकों की सभी व्यवस्थाएं यह साबित कर रही हैं कि इस सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन की बहाली, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा का लाभ, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान शिक्षकों के चयन, प्रोन्नत में तदर्थ सेवाओ का जोड़ना होंगे।

chat bot
आपका साथी