13400 परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, बागपत : रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:41 PM (IST)
13400 परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा
13400 परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा

जागरण संवाददाता, बागपत : रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर यूपी टीईटी हुआ। जहां 1254 परीक्षार्थी परीक्षा से पहले ही मैदान छोड़ गए हैं वहीं 13400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के परिजनों की भीड़ उमड़ी नजर आई। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार में डबल लॉक में रखा गया।

प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रात: 10 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर बाद तीन से शाम 5.30 बजे तक हुई। श्री यमुना इंटर कालेज बागपत के प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा तथा परियोजना निदेशक एमएल पटेल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज बागपत के प्राचार्य डा. अनिल चौहान ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर सर्वाधिक परीक्षार्थी आवंटित थे।

chat bot
आपका साथी