जैन मंदिर की दीवार और दो मकानों की छत गिरी

बारिश में पुराना कस्बा बागपत में जैन मंदिर की पुरानी दीवार गिर गई। सतेंद्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:11 PM (IST)
जैन मंदिर की दीवार और दो मकानों की छत गिरी
जैन मंदिर की दीवार और दो मकानों की छत गिरी

बागपत, जेएनएन। बारिश में पुराना कस्बा बागपत में जैन मंदिर की पुरानी दीवार गिर गई।

सतेंद्र कुमार ने बताया कि उनका मकान भी जैन मंदिर के पास है और दीवार गिरने से वह और उनके स्वजन बाल-बाल बच गए। नैथला गांव में दो भाइयों के बिजेंद्र तथा राजेंद्र के बैठकों की छत गिर गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। दोनों बैठकों की छत गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है पर गनीमत रही कि उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। बारिश में ऊपरी मंजिल की छत गिरी, सामान दबा

मंगलवार रात्रि से हो रही बारिश के बाद बुधवार सुबह जौनमाना गांव में एक घर की ऊपरी मंजिल की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई मगर इस दौरान काफी सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।

जौनमाना गांव में सतीश कुमार पुत्र कालूराम के मकान की ऊपरी मंजिल की छत कच्ची थी। बुधवार तड़के बारिश होने के बाद ऊपरी मंजिल पर बने कमरे की छत में लगी कड़ियां टूट गई और काफी मलबा तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरा। हादसे के दौरान सतीश का परिवार नीचे की मंजिल में सोया हुआ था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। छत गिरने की आवाज से स्वजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखा मलबे के नीचे सभी सामान दबा हुआ था। खेतों में सोना बरसा

सरूरपुरकलां के सुभाष नैन, सिसाना के बिजेंद्र सिंह समेत कई किसानों ने कहा कि बारिश नहीं सोना बरस रहा है। उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि गन्ना और धान की फसल के लिए बारिश से बहुत ज्यादा फायदा होगा। जिन किसानों ने धान की रोपाई नहीं की थी, वे अब रोपाई करने में जुट गए हैं। आफत में हजारों गोवंश

बारिश ने बेसहारा गोवंश को लेकर सरकारी तंत्र की भी पोल खोल दी। मीतली में गो-आश्रय स्थल में जलभराव होने से 240 गोवंश का बुरा हाल रहा। सिसाना, सरूरपुरकलां, बसी और जोनमाना समेत कई गोशालाओं में व्यवस्था ठीक नहीं होने से बारिश और जलभराव से सैकड़ों गोवंश का हाल खराब रहा। यमुना को लेकर अलर्ट

हथिनीकुंड बैराज से यमुना में 28849 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो गुरुवार तक बागपत पहुंचेगा। यमुना जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। यमुना किनारे के गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया। फिलहाल खतरे वाली कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी