हिदू रक्षा सेना ने निकाला ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस

अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:14 PM (IST)
हिदू रक्षा सेना ने निकाला ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस
हिदू रक्षा सेना ने निकाला ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस

बागपत, जेएनएन। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद क्षेत्र में जगह जगह पूजा-अर्चना और यज्ञ आदि कर लड्डू बांटे गए। गली-मोहल्लों में ढोल बजाए गए। शाम के समय घरों के अंदर एवं बाहर दीपक जलाकर खुशी मनाई गई।

टीकरी कस्बे की पट्टी रतराना में बुधवार को आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे दो दिवसीय यज्ञ का समापन हुआ। इस मौके पर रामायण पाठ भी कराया गया। इस दौरान यज्ञ के ब्रह्मा राजीव पंडित, विधायक सहेंद्र सिंह, संजीव राठी, संघ के जिला शारीरिक प्रमुख रमन सिंह, दीपक कुमार, अंकित राठी, निकुंज राठी, अजय राठी, स्पर्श राठी आदि ने यज्ञ में आहुतियां डालीं।

दोघट में व्यापारियों ने 1.11 कुंतल लड्डू बाजार एवं घरों में बंटवाए। व्यापारियों ने मिट्टी के दीपक भी वितरित किए। संजय वेदी, अनिल गुप्ता, मनोज, रामनिवास गुप्ता आदि मौजूद रहे। हिदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने दोघट में ढोल नगाड़ों के साथ अबीर गुलाल उड़ाकर कस्बे में जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इस मौके पर हिदू रक्षा सेना जिलाध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल, मनीष कुमार, गोपाल, ब्रिजेश, संदीप, कपिल,कमल, सौरभ आदि मौजूद रहे। वहीं टीकरी कस्बे, भड़ल, निरपुड़ा, बामनौली, पुसार, मुलसम आदि क्षेत्र के सभी गांवों में दीपक जलाकर खुशी मनाई गई।

chat bot
आपका साथी