ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत, भाई घायल

दादा की मौत होने पर बाइक से गांव जा रही किशोरी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:38 PM (IST)
ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत, भाई घायल
ट्रक से कुचलकर किशोरी की मौत, भाई घायल

बागपत, जेएनएन। दादा की मौत होने पर बाइक से गांव जा रही किशोरी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि फूफेरा भाई घायल हो गया।

रविवार दोपहर शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गंगेरू गांव निवासी आसिफ पुत्र शेरदीन अपनी 17 वर्षीय ममेरी बहन राबिया पुत्री मुन्ना के साथ बाइक से जिला गाजियाबाद के लोनी से बालैनी थाने के पुट्ठी धनौरा गांव जा रहा था। राबिया के दादा की रविवार सुबह मौत हो गई थी। इसी दौरान दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे स्थित हसनपुर मसूरी गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलकर राबिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्वजन को फोन पर घटना की जानकारी दी। स्वजन के आने के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा दिया। राबिया के चाचा हुसैन पुत्र मकसूद अहमद ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि जल्द चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। जाहरवीर मंदिर में मेले का आयोजन

क्षेत्र के शंजरपुर कैडवा गांव में बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया। मेले का उदघाटन बागपत भाजपा विधायक योगेश धामा और विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने किया। कैडवा गांव प्रधान देवा ने बताया कि जाहरवीर मंदिर पर यह प्रथम बार मेले का आयोजन किया गया है। बाबा के इस मंदिर की काफी मान्यता है। श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में मन्नतें मांगी।

chat bot
आपका साथी