विजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर किया सम्मानित

भारत एकेडमी की ओर से बुधवार को सूरजपुर महनवा गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता से सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:48 PM (IST)
विजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर किया सम्मानित
विजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर किया सम्मानित

बागपत, जेएनएन। भारत एकेडमी की ओर से बुधवार को सूरजपुर महनवा गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में चार टीमों ने भाग लिया।

भारत एकेडमी संचालक मोहित शर्मा ने बताया कि प्रथम मैच टीम ए व टीम बी के बीच खेला गया, जिसमें टीम बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। जवाब में टीम ए को 72 रन पर आलआउट कर जीत हासिल की। दूसरा मैच टीम सी व टीम डी के बीच खेला गया। जिसमें टीम सी ने 40 रन बनाए, जवाब में टीम डी ने 41 रन बनाकर जीत हासिल की। फाइनल मैच टीम बी व टीम डी के बीच खेला गया। जिसमें टीम बी ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द सीरीज निशांत कुमार व मैन ऑफ द मैच बैजू व बेस्ट बॉलर नितिन रहा। समाजसेवी अंकुर पंडित, रोहित गोयल, मोहित शर्मा ने विजेताओं को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नीरज प्रजापति, सन्नी, फरमान, अंकुर, रवि, तन्नू, सचिन शर्मा, आकाश शर्मा, विनीत, आकाश चौधरी, चिराग आदि मौजूद रहे। खेकड़ा के खिलाड़ी को पावरलिफ्टिंग में सोना

हरियाणा के पलवल में नेशनल पावर लिफ्टिग फेडरेशन की ओर से मिस्टर हरियाणा राव पावर लिफ्टिग चैंपियनशिप आयोजित हुई।

प्रतियोगिता में कई प्रदेश के खिलाड़ियों संग बागपत ओर से गुरुकुल जिम के खेकड़ा निवासी अभिषेक पंवार ने सब जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया। कोच दीपांशु ने बताया कि अभिषेक ने 52 किलोभार वर्ग में प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर बुधवार को अभिषेक का साथी खिलाड़ियों ने जिम पर जोरदार स्वागत कर आगे बढ़ने की कामना भगवान से की। अभिषेक ने उपलब्धि का श्रेय कोच को दिया। मनोज, अनुज, दीपक, राहुल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी