तीसरे दिन 148970 लोगों की जांच, दो मिले कोरोना के संदिग्ध

जिले में 492 टीमों ने 245 ग्राम पंचायत तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में घर-घर पहुंचकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। तीसरे दिन टीम ने 26811 घरों का सर्वे किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
तीसरे दिन 148970 लोगों की जांच, दो मिले कोरोना के संदिग्ध
तीसरे दिन 148970 लोगों की जांच, दो मिले कोरोना के संदिग्ध

बागपत, जेएनएन। जिले में 492 टीमों ने 245 ग्राम पंचायत, तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में घर-घर पहुंचकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। तीसरे दिन टीम ने 26811 घरों का सर्वे किया। जिसमें 148970 लोगों की पल्ट ऑक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मा मीटर से जांच की गई। इस दौरान दो कोरोना के संदिग्ध मरीज मिले है जो पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में रहे है। मधुमेह 381, हाई ब्लडप्रेशर 134, कैंसर 35, हार्ट 91, गुर्दे के रोग 26, बुखार 35, खांसी 76, सांस लेने में दिक्कत 54 लंबी बीमारियों से पीड़ित 34 मिले हैं।

सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने बताया कि तीसरे दिन भी घर-घर कोरोना के मरीजों की जांच की जा रही है। दो संदिग्ध मरीज हैं, जिन्हें क्वारंटाइन करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी